सुलतानपुर: मूकबधिर महिला के साथ युवक ने किया रेप, दी जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

सुलतानपुर जिले के लंभुआ थाना क्षेत्र में एक मूक बधिर महिला के साथ कथित तौर पर दुराचार किये जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने शनिवार को बताया कि लंभुआ थाना क्षेत्र में एक मूक बधिर महिला (50) के साथ शुक्रवार की रात लगभग 12 बजे एक युवक द्वारा दुराचार किये जाने की शिकायत मिली है. उसके अनुसार दुष्कर्म करने के बाद आरोपी ने महिला को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया.

लम्भुआ थाना के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि आज दोपहर में पीड़िता द्वारा यह तहरीर दी गई कि लम्भुआ थाना क्षेत्र के नरेन्द्रपुर गांव के निवासी पृथ्वी पाल ने शुक्रवार की रात लगभग 12 बजे उसके साथ दुराचार किया. सिंह के अनुसार तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. उन्‍होंने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

गोला गोकर्णनाथ में खिलेगा कमल या सपा मारेगी बाजी, कल आएगा विधानसभा उपचुनाव का रिजल्ट

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT