बांदा जेल की बैरक में कैसे रहता है मुख्तार अंसारी? पहली बार अंदर की तस्वीरें देखिए
बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी ने पिछले दिनों खुद की जान को लेकर खतरा जताते हुए कोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई थी. आज आप जानिए मुख्तार की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने कैसे इंतजाम किए हैं.
ADVERTISEMENT
Mukhtar Ansari News: बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी ने पिछले दिनों खुद की जान को लेकर खतरा जताते हुए कोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई थी. आपको बता दें कि मुख्तार को बेहद ही हाई सिक्योरिटी वाले स्पेशल सेल में रखा गया है. बांदा जेल में सैकड़ों की तादाद में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और लगातार लखनऊ से भी मुख्तार अंसारी समेत अन्य आरोपियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. अगर लखनऊ में मॉनिटरिंग कर रहे अधिकारियों को कभी भी कुछ भी नजर आता है, तो तुरंत फोन करके इंचार्ज को जानकारी दी जाती है. फिलहाल, मुख्तार अंसारी को 10/12 के स्पेशल सेल में रखा गया है.
मुख्तार के आसपास की सेल में नहीं है एक भी कैदी
मुख्तार अंसारी के इर्द-गिर्द किसी भी सेल में कोई भी कैदी नहीं रखा गया है. लगातार जेल वॉर्डन मुख्तार अंसारी के स्पेशल सेल के बाहर मुस्तादी से पहरेदारी करते हैं औरउसके सेल में दाखिल होने के लिए भी एक गेट लगाया गया है. यहां 24*7 पहरेदारी होती है. यानी अगर किसी भी जेल के अधिकारी को ही मुख्तार अंसारी को मिलना हो तो उसे भी काफी प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ता है.
किसी भी वॉर्डन को अचानक भेज दिया जाता है बांदा जेल
इसके अलावा मुख्तार अंसारी की सुरक्षा में तैनात जेल वॉर्डन की ड्यूटी जब एक बार मुख्तार अंसारी के स्पेशल सेल के बाहर लग जाती है, तब उसका दोबारा नंबर एक साल बाद आता है. यही नहीं लखनऊ में बैठे जेल के अधिकारी रैंडमली प्रदेश के किसी भी जेल से वॉर्डन को बांदा जेल में मुख्तार अंसारी की सुरक्षा के लिए तैनात कर देते हैं. ताकि कोई भी जेल वॉर्डन मुख्तार अंसारी का करीबी ना बन पाए.
बेहद करीबी परिजन मिल सकते हैं मुख्तार से
मुख्तार अंसारी से जेल में मिलने के लिए अगर उसके कोई परिजन भी आते हैं, तब जेल के अधिकारी गहन पूछताछ और चेकिंग करने के बाद ही मिलने का अनुमति देते हैं. वैसे बेहद करीबी परिजन ही मुख्तार अंसारी से मिल सकते हैं.
दरअसल, मुख्तार अंसारी ने कोर्ट से आवेदन किया है कि जेल में उसकी हत्या हो सकती है. ऐसे में मुख्तार अंसारी की सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
नीचे वीडियो में देखिए लखनऊ से कैसे रखी जाती है निगरानी:
ADVERTISEMENT