जानिए अतीक के बेटे असद को कितनी गोलियां लगीं, STF संग मुठभेड़ में दगे इतने कारतूस

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उमेश पाल शूटआउट के आरोपी माफिया अतीक के बेटे असद को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया. इसके साथ ही एसटीएफ ने असद के साथ शूटर गुलाम को भी ढेर कर दिया. बता दें कि अतीक के बेटे असद और गुलाम के ऊपर 5-5 लाख का इनाम घोषित था.

मिली जानकारी के मुताबिक, एसटीएफ और असद-गुलाम के बीच मुठभेड़ हुई. दोनों तरफ से गोलीबारी हुई. इस गोलीबारी में असद और गुलाम मारे गए. इस बीच जानकारी सामने आई है कि इस मुठभेड़ में एसटीएफ की तरफ से 9 गोलियां चलाई गई.

अतीक के बेटे असद की कब्र जहां खोदी जा रही वहां की है एक खास कहानी, जानिए मौलाना ने क्या बताया

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

यूं ढेर हुआ अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम

मिली जानकारी के मुताबिक, अतीक का बेटा असर और गुलाम के साथ मुठभेड़ में एसटीएफ की तरफ से 9 गालियों चलाई गई. 9 गालियों की मुठभेड़ में ही असद और गुलाम ढेर हो गए. इस एनकाउंटर में सीओ नवेंदु सिंह की तरफ से 2 गोलियां चलाई गई तो वहीं सीओ विमल सिंह ने एक गोली चलाई. इंस्पेक्टर अनिल सिंह और ज्ञानेंद्र राय ने एक-एक गोली चलाई.

इसी के साथ हेड कांस्टेबल पंकज तिवारी, सुशील कुमार, सुनील कुमार और भूपेंद्र की तरफ से एक-एक फायर किया गया.

ADVERTISEMENT

बेटा असद एनकाउंटर में ढेर, खुद अतीक पर 100 केस दर्ज, जानिए माफिया के परिवार का आपराधिक इतिहास

इतनी गोलियां में हुआ असद ढेर

मिली जानकारी के मुताबिक, एसटीएफ के साथ एनकाउंटर में अतीक के बेटे असद को 3 गोलियां लगी. असद 3 गोलियों में ढेर हो गया. बता दें कि एसटीएफ को काफी दिनों से असद समेत आरोपी शूटर्स की तलाश थी मगर ये पुलिस को बार-बार चमका दे रहे थे. मगर झांसी में इनका पुलिस से आमना-सामना हो गया और अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम मुठभेड़ में ढेर हो गए.

ADVERTISEMENT

अब एसटीएफ की तरफ से इस एनकाउंटर को लेकर 3 केस भी दर्ज करवाए गए हैं. ये केस झांसी के बड़ागांव थाने में दर्ज करवाए गए हैं. ये तीनों केस डिप्टी एसपी नवेंदु सिंह की तरफ से लिखाई गई है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT