UP Weather Update: IMD ने बताया यूपी के किन इलाकों में छाएगा कोहरा, बारिश को लेकर ये है ताजा अपडेट

यूपी तक

ADVERTISEMENT

सुबह-शाम हल्‍की ठंड का असर दिख रहा है. (फाइल फोटो)
सुबह-शाम हल्‍की ठंड का असर दिख रहा है. (फाइल फोटो)
social share
google news

UP Weather Alert: उत्तर प्रदेश में आज यानी 12 नवंबर को भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि, उत्तर और पश्चिमी क्षेत्रों में सुबह और देर रात के समय हल्की धुंध और कोहरा छाने की संभावना है. खासकर लखनऊ, मेरठ, गाजियाबाद और कानपुर जैसे शहरों में सुबह की शुरुआत हल्की ठंड और धुंध के साथ होगी, जिससे तापमान में गिरावट महसूस की जा सकती है.(In Cities like Lucknow, Meerut, Ghaziabad, kanpur, the morning starts with mild cold and fog,due to which a drop in temperature is felt)

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश के मौसम में कोई बड़ी बदलाव की संभावना नहीं जताई है. 12 नवंबर से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में शुष्क मौसम बने रहने की संभावना है और फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है. दिन के समय धूप निकलेगी, जिससे दोपहर के समय मौसम सामान्य रहेगा. हालांकि, रात के तापमान में धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे ठंड बढ़ सकती है.(UP IMD Alert for next few days seems to be changing)

 

 

UP के 10 प्रमुख शहरों में ऐसा रहेगा तापमान 

  • kucknow: अधिकतम 27°C, न्यूनतम 15°C
  • Kanpur: अधिकतम 28°C, न्यूनतम 16°C
  • Varanasi: अधिकतम 29°C, न्यूनतम 17°C
  • Agra: अधिकतम 27°C, न्यूनतम 14°C
  • Prayagraj: अधिकतम 28°C, न्यूनतम 16°C
  • Gorakhpur: अधिकतम 27°C, न्यूनतम 15°C
  • Meerut: अधिकतम 26°C, न्यूनतम 13°C
  • Jhansi: अधिकतम 29°C, न्यूनतम 17°C
  • Bareilly: अधिकतम 27°C, न्यूनतम 15°C
  • Saharanpur: अधिकतम 26°C, न्यूनतम 12°C

इन शहरों में सुबह के समय हल्की ठंड और कोहरा देखने को मिलेगा. दोपहर में धूप रहने से मौसम में हल्की गर्माहट रहेगी. अगले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में ठंड बढ़ने की संभावना है. 
 

 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT