UP Weather Update: 15 नवंबर के बाद यूपी में एंट्री लेगी कड़ाके की सर्दी, कोहरे पर IMD ने दिया ये बड़ा अपडेट

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UP Ka Mausam
UP Ka Mausam
social share
google news

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में गुनगुनी ठंड की शुरुआत हो चुकी है, और इसके साथ ही कोहरे का सिलसिला भी धीरे-धीरे बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. खासकर देर रात और तड़के मौसम में अच्छी ठंड देखी जा रही है. इसे यूपी में कड़ाके की ठंड की आहट माना जा रहा है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर नए अपडेट जारी किए हैं. आइए आपको मौसम से जुड़ी ये ताजातरीन जानकारी बताते हैं. 

यूपी में मौसम और ठंड को लेकर ये है अनुमान

हमारे सहयोगी किसान तक से बात करते हुए मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने कुछ जानकारियां दी हैं. इसके मुताबिक- 

  • फिलहाल मौसम पूरी तरह से साफ है. हालांकि आने वाले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है.
  • प्रदेश में 10 नवंबर को मौसम साफ रहेगा, लेकिन इस अवधि में पश्चिमी यूपी के तराई इलाकों में सुबह के समय हल्की धुंध और कोहरा छाने के आसार हैं. पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी कुछ जगहों पर हल्का कोहरा देखा जा सकता है. 

ठंड का असर 15 नवंबर के बाद तेज़ 

IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, 15 नवंबर तक प्रदेश का मौसम मुख्य रूप से साफ रहेगा. हालांकि, इस दौरान भी तापमान में विशेष गिरावट न होने के कारण दिन में धूप का असर बना रहेगा और रात में हल्की ठंड का अनुभव होगा. ठंड का असली असर 15 नवंबर के बाद दिखना शुरू हो सकता है, जिससे कोहरा और अधिक गहरा सकता है. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

दिसंबर में कोहरे में और बढ़ोतरी

मौसम विभाग के अनुसार, 10 दिसंबर के बाद कोहरा अधिक गहराने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश में ठंड भी अपने चरम पर होगी, जिससे कोहरे का असर व्यापक रूप से महसूस किया जा सकेगा. प्रदेश में आने वाले दिनों में फिलहाल किसी प्रकार का मौसम संबंधी अलर्ट जारी नहीं किया गया है. छिटपुट बारिश की आशंकाओं को छोड़कर पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क बने रहने के आसार हैं. 

तापमान के आंकड़े: कुछ जगहों पर गिरावट दर्ज

उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है. पिछले कुछ दिनों में कई जिलों का न्यूनतम तापमान 16-17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. यह आंकड़े बताते हैं कि ठंड ने धीरे-धीरे असर दिखाना शुरू कर दिया है, खासकर रात के समय. 

ADVERTISEMENT

  • चुर्क: 16.6 डिग्री सेल्सियस
  • मुजफ्फरनगर: 16.7 डिग्री सेल्सियस
  • मेरठ: 17.2 डिग्री सेल्सियस
  • अयोध्या: 17 डिग्री सेल्सियस
  • कानपुर: 17.6 डिग्री सेल्सियस 

प्रदेश के इन जिलों में न्यूनतम तापमान गिरने के साथ ही अधिकतम तापमान भी धीरे-धीरे कम होने की संभावना है. इन आंकड़ों के आधार पर साफ है कि ठंड की शुरुआत हो चुकी है और आने वाले समय में इसका असर और बढ़ सकता है. प्रदेश में बढ़ती ठंड की वजह से आमजन को अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जा रही है. कोहरे के असर को देखते हुए वाहन चालकों को भी सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT