स्वामी जितेंद्रानन्द बोले- कुंभ में थूक लगाने की नीति अपनाने वाले गिरोह का कोई भी समान नहीं बिकना चाहिए

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Maha Kumbh Mela 2025
Maha Kumbh Mela 2025
social share
google news

Mahakumbh 2025:अखिल भारतीय संत समिति ने हिंदू समुदाय की ‘‘सुरक्षा’’ और आगामी कुंभ मेले की ‘‘पवित्रता’’ के प्रति चिंता का हवाला देते हुए ऐलान किया कि मेले में किसी भी तरीके से ‘‘थूक लगाने की नीति अपनाने वाले गिरोह’’ का कोई भी समान बिकना नहीं चाहिए. अखिल भारतीय संत समिति के महासचिव जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा, ‘‘किसी भी परिस्थिति में हम इस मुद्दे पर समझौता नहीं करेंगे."

उन्होंने कुंभ में मुस्लिम विक्रेताओं को दुकानें लगाने की अनुमति देने के लिए कुछ धर्मनिरपेक्ष नेताओं की हालिया मांग को लेकर कहा, "कुंभ दुनिया में स्वच्छता का सबसे बड़ा और सबसे प्राचीनतम व्यवस्था है. कुंभ के दौरान भयानक ठंड में कल्पवासी दोनों समय स्नान करते हैं, ऐसे में हम थूक लगाने की नीति अपनाने वाले गिरोह पर कैसे भरोसा कर सकते हैं.’’  जितेन्द्रानंद ने कहा कि 12 वर्षों में आने वाले हमारे पवित्र त्योहार कुंभ में रोजी रोटी और पेट पालने के नाम पर हम हिंदुओं के सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते.

 

 

उन्होंने कहा, "समिति का मानना है कि कुंभ परिक्षेत्र तो दूर की बात है, कुंभ के 50 किलोमीटर के दायरे में किसी भी नए व्यक्ति को दुकान लगाने और समान बेचने की इजाजत नहीं होनी चाहिए." उन्होंने यह भी कहा कि हम किसी भी ‘हलाला सर्टिफाइड’ हिन्दू अथवा मुस्लिम व्यापारी को कतई स्वीकार नहीं करेंगे. समिति ने उत्तर प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि वह कुंभ की व्यवस्था वैदिक परंपराओं के अनुरूप सुनिश्चित करे.

उन्होंने कहा, ‘‘हमें कुंभ मेले में वैदिक परंपराओं के अनुरूप व्यवस्था चाहिए। मेले में किसी भी तरीके से थूक लगाने की नीति अपनाने वाले गिरोह का कोई भी समान बिकना नहीं चाहिए। यह हिन्दू समाज के सुरक्षा और मेले की पवित्रता का सवाल है. हम इस पर कोई समझौता नहीं कर सकते.’’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

(भाषा के इनपुट्स के साथ)
 

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT