‘रमजान में बेटे को दें सुविधा’- सपा MLA इरफान सोलंकी की मां ने CM योगी से लगाई गुहार

रंजय सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Kanpur News: कानपुर में आज सपा विधायक इरफान सोलंकी से पेशी के दौरान मिलने पहुंचे उनकी मां और पत्नी ने पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया. इरफान सोलंकी की मां खुर्शीदा बानो ने यूपी तक से बात करते हुए कहा कि कानपुर पुलिस उनके बेटे को फंसा रही है. खुर्शीदा बानो ने आगे कहा कि वह अपने बेटे को न्याय दिलाने के लिए सीएम योगी से मिलेंगी.

इरफान सोलंकी की मां ने सीएम योगी से लगाई गुहार

इरफान सोलंकी की मां खुर्शीदा बानो ने यूपी तक से बात करते हुए कहा, ‘रमाजान का महिना आ रहा है और इसमें हर मुस्लमान रोजे रखता है. मेरा बेटा इरफान और रिजवान भी रोजा रखेंगे. इसलिए योगी जी से गुजारिश है कि वह उनके लिए जेल में व्यवस्था कराएं. यह उनकी जिम्मेदारी भी है.’ उन्होंने आगे कहा कि उस प्रशासन हमें अनुमति दे तो हम खुद इरफान के लिए व्यवस्था कर देंगे.

खुर्शीदा बानो ने कहा कि सीएम योगी से मुलाकात करने गईं थीं पर मिल नहीं पाईं. उन्होंने कहा कि दोबारा भी जाएंगे क्योंकि अब वहीं हमें न्याय मिलेगा. हमारे साथ पुलिस ठीक नहीं कर रही. वहीं सपा विधायक इरफान सोलंकी के जाने के बाद कानपुर कोर्ट उनकी पत्नी नसीम फूट-फूटकर रोने लगी और कहा कि सरकार ने सभी को परेशान कर दिया है. नसीम सोलंकी सोलंकी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि महराजगंज जेल में भी उनकी मुलाकात नहीं होने दी जा रही है, पूरा परिवार परेशान हो चुका है, हम सभी थक चुके हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT