कुंडा विधायक राजा भैया कहां और कितना करते हैं दान? पत्नी से विवाद के बीच खुला ये ‘राज’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Raja Bhaiya News: यूपी के बाहुबली नेताओं में शुमार, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह (Raghuraj Pratap Singh) इन दिनों अपनी पत्नी भानवी सिंह से तलाक को लेकर चर्चा में हैं. साथ ही भानवी सिंह ने राजा भैया के मुंहबोले भाई और एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ भी धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है. वहीं, भानवी सिंह, अक्षय प्रताप सिंह पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए एमपी-एमएलए कोर्ट पहुंच गई हैं. इस बीच अक्षय पप्रताप सिंह ने यूपी तक से खास बातचीत में राजा भैया की जमकर तारीफ की है और साथ ही में भानवी सिंह पर जमकर हमला बोला है.

यूपी तक से बातचीत में भानवी सिंह के आरोपों का जवाब देते हुए एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह ने राजा भैया के परिवार की तारीफ की और बताया कि राजा भैया का परिवार कैसे अरबों रुपयों का दान कर देता है. एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह ने कहा कि भानवी सिंह उसपर परिवार के खिलाफ लड़ रही हैं, जो अरबों रुपया दान कर देता है. अभी महाराज ने विश्व हिंदू परिषद को 2 बीघे की कोठी दे दी.

अक्षय ने आगे कहा कि साल में राजा भैया सामूहिक विवाह का आयोजन करते हैं, जिसमें 2-3 करोड़ रुपये खर्च हो जाता है और भी तमाम तरीके से दान दिया करते हैं.

एमएलसी अक्षय ने भानवी सिंह को लेकर कहा,

“वो जितनी कंपनी और पैसों की बात कर रही हैं उतना तो राजा भैया गरीब की शादी करवाने में लगा देते हैं. इतना आरटीआर हमलोग भरते हैं और वो आरोप की बात करती हैं, जो खुद आरोपों से घिरी हैं.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

एक कंपनी में कथित फर्जीवाडे़ से जुड़े सवाल पर अक्षय ने कहा कि इसमें कहीं भी कुछ फर्जीवाड़ा नहीं हुआ है. भानवी सिंह के हस्ताक्षर से ही सारे डायरेक्टर बने. 4-5 बाद साल इन्हें याद आया कि हम लोग फर्जी तरीके से डायरेक्टर बन गए.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT