रोड किनारे दिवाली के सजावटी सामान बेचने वाले गरीबों पर भड़की पूर्व IAS की बेटी, तोड़े दीये
ऊंचे कोठी में रहने वाले कभी झोपड़ी वालो का दर्द नहीं समझते. यह कहावत तो अक्सर किताबों में हमने पढ़ी थी, लेकिन दिवाली वाले दिन…
ADVERTISEMENT
ऊंचे कोठी में रहने वाले कभी झोपड़ी वालो का दर्द नहीं समझते. यह कहावत तो अक्सर किताबों में हमने पढ़ी थी, लेकिन दिवाली वाले दिन लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में इस कहावत कुछ लोगों ने अपने सामने देखा और सोशल मीडिया पर वायरल भी किया.
मामला गोमती नगर थाना क्षेत्र के पत्रकारपुरम के गोरी जा रहे रास्ते का है. डिवाइडर पर होली, दिवाली, रक्षाबंधन, ईद, क्रिसमस जैसे मौकों पर अपनी छोटी दुकानें लगाकर त्योहारों की रौनक को बढ़ाने वाले गौरी गांव के बाशिंदे हर साल की तरह इस दिवाली के मौके पर दीये समेत मिट्टी के अन्य सजावटी सामानों की दुकान लगाए थे, लेकिन सोमवार को अचानक दुकानों के ठीक बनी ऊंची कोठी से एक महिला निकलती है और इन दुकानों के रखे सामानों को तोड़ने लग जाती है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो यूपी तक उन दुकानदारों तक पहुंच गया, जिनके साथ दिवाली के दिन पर उनकी कमाई का जरिया बने दिए तोड़े गए.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
फिलहाल इस मामले में पीड़ित दुकानदारों की तरफ से गोमतीनगर थाने में तहरीर दे दी गई है. मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में तोड़फोड़ करने वाली महिला रिटायर्ड आईएएस की बेटी और लखनऊ के एक प्रतिष्ठित अस्पताल की डॉक्टर बताई जा रही है.
लखनऊ: सड़क किनारे गरीब बेचे रहे थे मिट्टी के सामान, ऊंची कोठी से निकल महिला ने तोड़े दीये
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT