संभल की मस्जिद में तोड़-फोड़ दिखाने वाले इस वीडियो पर भरोसा मत करना, फंस जाएंगे आप
संभल में ऐतिहासिक शाही जामा मस्जिद का एक फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद साइबर पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है. इस वीडियो में मस्जिद के अंदर तोड़ फोड़ होती दिख रही है.
ADVERTISEMENT
1/6
संभल में ऐतिहासिक शाही जामा मस्जिद का एक फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद साइबर पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है. इस वीडियो में मस्जिद के अंदर तोड़ फोड़ होती दिख रही है.
2/6
संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि साइबर थाने के उप निरीक्षक अनिल कुमार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट दिखी, जिसमें संभल की जामा मस्जिद का वीडियो बना कर मस्जिद के अंदर तोड़ फोड़ होती दिखाई गई.
ADVERTISEMENT
3/6
उन्होंने बताया कि फर्जी वीडियो से दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ सकता था, लिहाजा इस मामले में साइबर थाने में भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
4/6
उन्होंने कहा कि फर्जी वीडियो बनाने वाले व्यक्ति की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ADVERTISEMENT
5/6
उल्लेखनीय है कि अदालत के आदेश पर 19 नवंबर को शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण किया गया था, तब से संभल में तनाव की स्थिति है.
ADVERTISEMENT
6/6
24 नवंबर को मस्जिद के दूसरे सर्वेक्षण के दौरान वहां हिंसा भड़क गई, जिसमें चार व्यक्तियों की मृत्यु हो गई और कई अन्य घायल हो गए. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, इस घटना में कुल 29 लोग घायल हुए थे.
रिलेटेड फोटो गैलरी
ADVERTISEMENT