गाजियाबाद के घर के टॉयलट पाइप में मिला 6 महीने का भ्रूण, रहते हैं 9 किराएदार, आखिर किसका?

भाषा

ADVERTISEMENT

social share
google news
symbolic picture of fetus

1/6

गाजियाबाद में रविवार को शौचालय के पाइप में फंसा छह महीने का मानव भ्रूण बरामद किया गया.
 

symbolic picture of fetus

2/6

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मकान मालिक देवेंद्र उर्फ देवा ने पाइप तोड़कर भ्रूण को बाहर निकाला. सूचना मिलने पर इंदिरापुरम पुलिस मौके पर पहुंची और मकान मालिक से पूछताछ की.

ADVERTISEMENT

symbolic picture of fetus

3/6

अधिकारियों के मुताबिक, देवेंद्र ने पुलिस को बताया कि आज सुबह पानी जमा होने के कारण पाइप कट गया था और कटे पाइप के अंदर देखा तो उसमें मानव भ्रूण फंसा मिला.

symbolic picture of fetus

4/6

देवेंद्र ने पुलिस को यह भी बताया कि उसके घर में नौ किराएदार रह रहे हैं. पुलिस ने उन सभी से पूछताछ की है. 

ADVERTISEMENT

symbolic picture of fetus

5/6

पुलिस ने कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद भ्रूण को सुरक्षित रखवा लिया है. इस मामले में अब डीएनए टेस्ट की बात कही जा रही है.

ADVERTISEMENT

symbolic picture of fetus

6/6

सहायक पुलिस आयुक्त (इंदिरापुरम) स्वतंत्र कुमार सिंह ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि किराएदारों का डीएनए कराया जाएगा और भ्रूण के डीएनए से उसका मिलान किया जाएगा ताकि पता लगाया जा सके कि अपराध किसने किया है.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp

ADVERTISEMENT