सोनिया गांधी के जन्मदिन पर अखिलेश यादव और मायावती ने क्या लिखा?

भाषा

ADVERTISEMENT

social share
google news
Sonia Gandhi

1/7

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मायावती ने 9 दिसंबर, सोमवार को कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई दी.

Sonia Gandhi

2/7

राज्यसभा सदस्य और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी सोमवार को 78 साल की हो गईं. वह सबसे लंबे समय तक कांग्रेस अध्यक्ष रहीं, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से पिछले कुछ सालों से सक्रिय राजनीति से दूर हैं.

ADVERTISEMENT

Sonia Gandhi

3/7

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी संसदीय दल की प्रमुख व कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी को आज उनके जन्मदिन की दिली मुबारकबाद एवं उनके बेहतर स्वास्थ्य के साथ लंबी उम्र की शुभकामनायें. उनके परिवार के सदस्यों व समर्थकों को भी आज के दिन की हार्दिक बधाई.’’
 

Akhilesh Yadav

4/7

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘श्रीमती सोनिया गांधी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनायें.’’

ADVERTISEMENT

Akhilesh Yadav

5/7

यादव की सपा कांग्रेस और अन्य दलों के साथ विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का हिस्सा है. दूसरी ओर, बसपा आधिकारिक तौर पर न तो भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और न ही ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा है.

ADVERTISEMENT

Sonia Gandhi

6/7

इस बीच, कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सोनिया गांधी को बधाई दी.

Sonia Gandhi

7/7

यूपी कांग्रेस ने लिखा, ‘‘नारीशक्ति की प्रतीक चिह्न श्रीमती सोनिया गांधी जी सेवा व समर्पण की प्रतिमूर्ति, सौहार्द व सद्भाव की पर्याय तथा ममता व त्याग की मूरत हैं. उनका व्यक्तिगत एवं राजनैतिक जीवन हमेशा प्रेरणा का नवदीप जलाकर हम सभी को रास्ता दिखाता रहेगा. ईश्वर उन्हें दीर्घायु, आरोग्य एवं यशस्वी जीवन प्रदान करे. जन्मदिवस की शुभकामनाएं.’’
 

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp

ADVERTISEMENT