मुरादाबाद में मुस्लिम लेडी को घर बेचने पर हुए बवाल में DM ने असली काम की बात बता दी

जगत गौतम

ADVERTISEMENT

social share
google news
Moradabad News

1/8

मुरादाबाद की एक सोसाइटी में एक निवासी द्वारा कथित तौर पर अन्य समुदाय के व्यक्ति को मकान बेचे जाने के बाद वहां के निवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया है. 
 

Moradabad News

2/8

विरोध प्रदर्शन मंगलवार को तब शुरू हुआ जब ‘टीडीआई सोसाइटी’ के सदस्यों को पता चला कि डॉक्टर अशोक बजाज नाम के व्यक्ति ने अपना मकान डॉक्टर इकरा चौधरी को बेच दिया. लोगों का आरोप है कि यह उचित नहीं है क्योंकि यह ऐसी सोसाइटी है जहां हिंदू रहते हैं.
 

ADVERTISEMENT

Moradabad News

3/8

 ‘‘डाक्टर अशोक बजाज, अपना मकान वापस लो’’ के नारे लिखे बैनरों के साथ महिलाओं समेत सोसाइटी के लोगों ने कॉलोनी के गेट पर प्रदर्शन किया. प्रतिक्रिया के लिए क्रेता और विक्रेता से संपर्क नहीं हो सका.
 

Moradabad News

4/8

एक प्रदर्शनकारी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘यह हिंदू सोसाइटी है जहां 400 से अधिक हिंदू परिवार रहते हैं. हम नहीं चाहते कि किसी दूसरे समुदाय से कोई यहां रहे.’’
 

ADVERTISEMENT

Moradabad News

5/8

उन्होंने कहा कि जो मकान बेचा गया है वह एक मंदिर के पास है और सोसाइटी चाहती है कि उस मकान का रजिस्ट्रेशन निरस्त हो. इस विरोध प्रदर्शन में ‘टीडीआई सिटी सोसाइटी’ के चेयरमैन अमित वर्मा, कल्पना सिंह, संगीता सिंह और अन्य लोग शामिल हुए. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वह किसी खास समुदाय से नफरत नहीं करते. 
 

ADVERTISEMENT

Moradabad News

6/8

हालांकि उन्होंने कहा, ‘‘हमें डर है कि इस सोसाइटी की जनसांख्यिकी संरचना में गड़बड़ी पैदा होगी और अगर दूसरे समुदाय के लोग यहां रहने लगते हैं तो अवांछित बदलाव किया जा सकता है जिससे हिंदू यहां से दूसरी जगह जाने लगेंगे.’’
 

Moradabad News

7/8

जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह ने कहा कि सोसाइटी ने शिकायत की है और उन्होंने एक मकान बेचे जाने पर आपत्ति की है. उन्होंने कहा, ‘‘हम संबंधित पक्षों से बात कर रहे हैं और सौहार्दपूर्ण समाधान निकालने का प्रयास कर रहे हैं.’’
 

Moradabad News

8/8

जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह ने बताया, 'TDI सिटी का प्रकरण प्रशासन और पुलिस के संज्ञान में है और सभी पक्षों से इसमें लगातार बात की जा रही है. हमारा प्रयास है की इसका जो समाधान हो, वह सभी की सहमति से हो. यहां किसी भी तरह का माहौल खराब नहीं हो. हम सभी लोगों के संपर्क में हैं. जल्द ही इसका समाधान निकलेगा.'

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp

ADVERTISEMENT