खुशखबरी! यूपी के लिए ‘होली स्पेशल ट्रेन’ का ऐलान, यहां देखें रूट और टाइमिंग
Indian Railways News: पूर्वोत्तर रेलवे होली में यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए रेल बोर्ड से यात्री ट्रेन की डिमांड की थी जिसे रेल…
ADVERTISEMENT
Indian Railways News: पूर्वोत्तर रेलवे होली में यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए रेल बोर्ड से यात्री ट्रेन की डिमांड की थी जिसे रेल बोर्ड ने मंजूर कर लिया है. यह साप्ताहिक ट्रेन गोरखपुर से चंडीगढ़ के बीच दो फेरा में चलाई जाएगी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 04518/04517 नंबर की चण्डीगढ़-गोरखपुर-चंडीगढ़ स्पेशल एक्सप्रेस चंडीगढ़ से दो और नौ मार्च को तथा गोरखपुर से तीन और दस मार्च को चलेगी.
इस ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 सहित कुल 21 कोच लगाए जाएंगे. इसके अलावा गोरखपुर के रास्ते सहरसा से अंबाला के बीच भी स्पेशल एक्सप्रेस चलेगी. 05577/05578 नंबर की सहरसा-अंबाला कैंट-सहरसा द्वि-सप्ताहिक होली स्पेशल 10 से 17 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार को सहरसा से तथा 12 से 19 मार्च तक प्रत्येक रविवार एवं वृहस्पतिवार को अंबाला कैंट से चलाई जाएगी.
ये है शेड्यूल
04518 चंडीगढ़- गोरखपुर स्पेशल 02 और नौ मार्च को रात 11.35 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और गोंडा के रास्ते दूसरे दिन शाम 06.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
04517 गोरखपुर- चंडीगढ़ स्पेशल 03 एवं 10 मार्च को रात 10.05 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन बस्ती, गोंडा, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर और अंबाला कैंट होते हुए दूसरे दिन दोपहर बाद 02.10 बबजे चंडीगढ़ पहुंचेगी.
गोरखपुर होकर मुजफ्फरपुर से दिल्ली के बीच चलेगी स्पेशल
गोरखपुर के रास्ते 04048/04047 नंबर की आनन्द विहार टर्मिनस (दिल्ली)- मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस होली स्पेशल दो फेरा में चलाई जाएगी. आनन्द विहार टर्मिनस से 06 एवं 08 मार्च को तथा मुजफ्फरपुर से 07 एवं 09 मार्च को चलेगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01, शयनयान श्रेणी के 10 व साधारण द्वितीय श्रेणी के 10 सहित 23 कोच लगाए जाएंगे.
ADVERTISEMENT
गोरखपुर के रास्ते 05269/05270 नंबर की मुजफ्फरपुर-वलसाड मुजफ्फरपुर साप्ताहिक होली स्पेशल दो फेरा में चलाई जाएगी. मुजफ्फरपुर से 09 एवं 16 मार्च को तथा वलसाड से 12 एवं 19 मार्च को चलाई जाएगी. इस ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 13, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 सहित कुल 23 कोच लगाए जाएंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT