'कहां है अतुल सुभाष का बेटा..' पत्नी निकिता और परिवार वालों की गिरफ्तारी पर भाई ने पूछे सवाल

यूपी तक

ADVERTISEMENT

AI इंजीनियर अतुल सुभाष के भाई विकास मोदी
AI इंजीनियर अतुल सुभाष के भाई विकास मोदी
social share
google news

Atul Subhash case : अतुल सुभाष सुसाइड मामले में बेंगलुरु पुलिस ने पत्नी निकिता, निकिता की मां और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है. इसी बीच अतुल के भाई विकास मोदी का बयान है. इस गिरफ्तारी के बाद अतुल सुभाष के भाई विकास मोदी ने पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने बहुत मेहनत से ये कार्य किया है. विकास का कहना है कि इस मामले में कुछ और लोग भी शामिल हैं जिनकी अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, और उन्हें विश्वास है कि बेंगलुरु पुलिस जल्द उन पर भी कार्रवाई करेगी.

भाई ने पूछे ये सवाल

अपने भतीजे को लेकर विकास मोदी ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि, उसके हालात को सार्वजनिक किया जाए और अगर संभव हो तो उसकी देखभाल उन्हें सौंपी जाए. उन्होंने कहा कि उनका परिवार भतीजे को अपने पास रखने के लिए पूरी तरह तैयार है और उसकी उचित परवरिश करना चाहता है ताकि वह एक बेहतर जीवन जी सके.

आज हुई निकिता की गिरफ्तारी

विकास मोदी ने सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में न्याय की अपील की है. उनका मानना है कि सिर्फ गिरफ्तारी से न्याय नहीं मिलता, बल्कि शोषण के खिलाफ अदालत का सहारा लेना भी आवश्यक है. उन्होंने कहा कि महिलाओं के अधिकारों की बात होती है, लेकिन पुरुषों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं देता. विकास ने सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया कि वह इस मुद्दे को गंभीरता से लें और जो भी कानूनी सहायता हो सके, उसे प्रदान करें.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

यह मामला तब और गंभीर हो गया जब अतुल सुभाष ने आत्महत्या से पहले 23 पेज का सुसाइड नोट और डेढ़ घंटे का वीडियो छोड़ा, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. विकास मोदी ने कहा कि, देश के कानून में बदलाव की आवश्यकता है ताकि भविष्य में अतुल सुभाष जैसे और लोग इस प्रकार की स्थिति का शिकार न हों.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT