छठ पूजा: CM योगी आदित्यनाथ ने 10 नवंबर को घोषित किया सार्वजनिक अवकाश

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंडल/जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए.

सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि छठ महापर्व के उपलक्ष्य में जनभावनाओं का सम्मान करते हुए 10 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी स्थानीय परंपरा/आवश्यकता के अनुसार निर्णय लेकर इस संबंध में आदेश जारी करेंगे. इसी प्रकार, कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा.

सीएम ने कहा है, “छठ महापर्व समेत कार्तिक माह के मेलों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की सहभागिता होती है. ऐसे में नदी घाटों पर स्वच्छता, सुरक्षा, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, पार्किंग, पेयजल सहित जनसुविधा के व्यवस्थित प्रबंध किए जाएं. इस संबंध में स्थानीय आवश्यकता के अनुरूप तैयारी की जानी चाहिए.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इसके अलावा सीएम ने ये निर्देश दिए,

  • “इस साल अत्यधिक ठंड पड़ने की संभावना है. ऐसे में अभी से ही रैन बैसरों की व्यवस्था दुरुस्त कर लें. नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएं. स्थानीय नगर निकाय के साथ मिलकर पुलिस यह सुनिश्चित करे कि एक भी गरीब/निराश्रित फुटपाथ, चौराहे, किसी प्रतिमा के नीचे रात्रि-विश्राम न करे.”

  • “निराश्रित गो-आश्रय स्थलों पर हरे चारे की पर्याप्त उपलब्धता और ठंड से बचने के प्रबंध होने चाहिए. कोई दिक्कत हो तो तत्काल प्रमुख सचिव पशुपालन को अवगत कराएं. स्थानीय स्तर पर राजस्व विभाग के एक अधिकारी द्वारा इन स्थलों की दैनिक समीक्षा कराई जाए.”

  • ADVERTISEMENT

  • “प्रदेश में डीएपी खाद की पर्याप्त उपलब्धता है. सभी जिलों में इसकी सप्लाई चेन सुचारू रखी जाए. सीमावर्ती जनपदों में तस्करी की घटना न हो. इसके लिए अतिरिक्त सतर्कता अपेक्षित है. यह सुनिश्चित करें कि डीएपी की कालाबाजारी, तय मूल्य से अधिक पर बिक्री न हो. शासन स्तर पर अपर मुख्य सचिव कृषि और प्रमुख सचिव सहकारिता के समीक्षा करेंगे.”

  • “कोविड टीकाकरण में सबसे अच्छा प्रयास करने वाले गौतमबुद्ध नगर, शाहजहांपुर, गाजियाबाद, लखनऊ और झांसी जिलों में 75 फीसदी से अधिक लोगों को टीके की पहली डोज लगाई जा चुकी है. यह स्थिति सराहनीय है. जबकि फिरोजाबाद, बलिया, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अलीगढ़, सोनभद्र, हॉपुड़, आजमगढ़ और फर्रूखाबाद जिलों की स्थिति में सुधार की अपेक्षा है”.

  • ADVERTISEMENT

    UP चुनाव पर निशाना, नवंबर-दिसंबर में सौगात देने की तैयारी, जानें क्या है CM योगी का प्लान

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT