Gold Price Today in UP : बजट के बाद सोने के भाव में आई भारी गिरावट, एक ही दिन में इतना सस्ता हुआ गोल्ड

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Gold Prices Today in Uttar Pradesh
Gold Prices Today in Uttar Pradesh
social share
google news

Gold Prices Today in Uttar Pradesh: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को मोदी सरकार के तीसरे टर्म का पहला बजट पेश किया. लोकसभा में पेश किए गए बजट में सरकार ने सोने और चांदी सहित कई उत्पादों पर सीमा शुल्क में कटौती की. सीमी शुल्क में कटौती के कारण देश में बुधवार को सोने-चांदी के भाव में गिरावट नजर आई.  सावन के तीसरे दिन बुधवार को राजधानी दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश में सोने का भाव 71000 रुपये के आसपास आ गया. वहीं 24 कैरेट  गोल्ड की बात करें तो देश में उसकी कीमत  70, 850 रुपए प्रति 10 ग्राम आ गया. 

लखनऊ में ये रही सोने की कीमत

बता दें कि बजट के बाद सोने करी कीमत में करीब 2,300 की कमी आई है. बात 22 कैरेट गोल्ड की करें तो उसकी कीम 64, 940 रुपए प्रति 10 ग्राम आ गई है. वहीं उत्तर प्रदेश में सोने के भाव की बात करें तो राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 65,090 रुपए प्रति 10 ग्राम है वहीं 24 कैरेट गोल्ड की कीमत लखनऊ में 71,000 प्रति  10 ग्राम है.  वहीं देश में चांदी की बात करें तो इसका भाव 87,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर है. इसके कीमत में भी  4000 रुपये तक कमी आई है. 

शहर  22 कैरेट गोल्ड का रेट 24 कैरेट गोल्ड का रेट
चेन्नई        65,490      71,450
कोलकाता   64,940   70,850
गुरुग्राम     65,090     71,000
लखनऊ     65,090     71,000
बेंगलुरु       64,940       70,850
जयपुर     65,090     71,000
पटना     64,990     70,900
भुवनेश्वर      64,940      70,850
 हैदराबाद     64,940      70,850

सीमा शुल्क में की गई है कटौती

बता दें कि सरकार ने बजट में  कीमती धातुओं के सिक्कों, सोने/चांदी के अवशेषों और सोने और चांदी की छड़ों पर मूल सीमा शुल्क (बीसीडी) 15 प्रतिशत से घटाकर 6 प्रतिशत कर दिया है. सोने और चांदी के चैन के लिए इसे 14.35 प्रतिशत से घटाकर 5.35 प्रतिशत कर दिया गया है. कीमती धातुओं पर महत्वपूर्ण सीमा शुल्क कटौती से सरकार को इन धातुओं की तस्करी को कम करने में मदद मिलेगी. बता दें कि  2022 में भारत ने सोने पर अपना मूल आयात शुल्क 10.75 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया था. भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा कीमती धातु उपभोक्ता है. भारत अपनी सोने की अधिकांश मांग आयात के माध्यम से पूरी करता है और इससे रुपये और चालू खाता घाटे पर दबाव पड़ता है. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT