6 महीने नहीं सोता था कुंभकरण और वह तो बड़ा…रावण के भाई को लेकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ये बोलीं
UP News: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कुंभकरण को लेकर कुछ ऐसा कहा है, जो काफी चर्चाओं में आ गया है और सोशल मीडिया पर भी इसकी बात खूब की जा रही है. राज्यपाल ने कुंभकरण को बड़ा टेक्नोक्रेट बताया है.
ADVERTISEMENT
UP News: ज्यादा सोने वाले व्यक्ति की तुलना आज भी कुंभकरण से की जाती है. दरअसल रामायण में रावण के भाई कुंभकरण की कहानी आज भी काफी चर्चित है. रामायण के मुताबिक, कुंभकरण 6 महीने सोता था और 6 महीने जगता था. कहा जाता है कि भगवान श्रीराम से युद्ध के समय भी कुंभकरण सो रहा था. ऐसे में रावण ने बड़ी मुश्किल से कुंभकरण को जगाया था, जिससे वह युद्ध में सेना का नेतृत्व कर सके. आप भी सोच रहे होंगे कि हम आपको ये सब क्यों बता रहे हैं?
दरअसल उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कुंभकरण को लेकर कुछ ऐसा कहा है, जो काफी चर्चाओं में आ गया है और सोशल मीडिया पर भी इसकी बात खूब की जा रही है. राज्यपाल ने कुंभकरण को बड़ा टेक्नोक्रेट बताया है.
कुंभकरण टेक्नोक्रेट था- राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल लखनऊ के ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के 9वां दीक्षांत समारोह में पहुंची थीं. यहां उन्होंने कुंभकरण का जिक्र किया. उन्होंने कहा, रामायण में कुंभकरण टेक्नोक्रेट था यानी वह तकनीकी का विशेषज्ञ था. वह 6 महीने सोता नहीं था, बल्कि गुप्त तरीके से रिसर्च करके यंत्र बनाता था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
उन्होंने आगे कहा, रावण ने यह बात छुपाने के लिए अफवाह फैलाई थी कि उसका भाई कुंभकरण 6 महीने सोता है. यह नॉलेज हमारे पास नहीं है, लेकिन किताबों में सब लिखा है. बता दें कि राज्यपाल का कुंभकरण को लेकर दिया गया ये बयान काफी वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा की जा रही है.
ADVERTISEMENT