मेरठ में छात्र के मुंह पर पेशाब करने के मामले में अबतक पुलिस ने लिया ये एक्शन

उस्मान चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पेशाब कांड मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. अब तक मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसके अलावा पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेते हुए मुकदमे में धाराएं भी बढ़ाई हैं.

क्या है पूरा मामला?

मामला मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र के जागृति विहार एक्सटेंशन का है, जहां का रहने वाला 12वीं क्लास का छात्र अपनी मौसी के यहां बीती 13 नवंबर को मिठाई देने गया था. आरोप है कि रास्ते में उसको कुछ युवकों ने अपहरण लिया और बंधक बना लिया. इसके बाद जागृति विहार के सुनसान रास्ते पर ले जाकर उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. वहीं, आरोपियों का जब इसे मन नहीं भरा तो उन्होंने छात्र पर पेशाब किया और उसका वीडियो भी बनाकर वायरल कर दिया.

छात्र के गायब होने पर उसके परिजन पूरी रात उसको ढूंढते रहे, लेकिन वह नहीं मिला. सुबह जैसे तैसे छात्र अपने घर पहुंचा और परिजनों को पूरी घटना बताई. परिवार का आरोप है कि वह पुलिस के पास गए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. परिजन 16 नवंबर को दोबारा पुलिस के अधिकारियों से मिले और उसके बाद फिर मुकदमा दर्ज हो गया.

परिजनों का आरोप है कि हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. छात्र का अपहरण किया गया था, लेकिन उसमें अपहरण की धाराएं नहीं लगाई गई हैं. परिजनों का कहना है कि उनको नहीं पता कि आखिर उनके बेटे के साथ ऐसा इन लड़कों ने क्यों किया. परिजनों का कहना है कि छात्र अभी सदमे में है और किसी से नहीं मिल रहा है. घटना की वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरीके से छात्र के साथ बदसलूकी की गई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस मामले में मेरठ पुलिस ने कुल 7 लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया है, जिनके नाम अवी शर्मा, आशीष मलिक, राजन, मोहित ठाकुर और तीन अन्य नाम पता अज्ञात हैं. इस मामले में आईपीसी की धारा 147, 323, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.

वहीं, अब इस मामले में वीडियो संज्ञान आने के बाद दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में दर्ज मुकदमे में 294 आईपीसी धारा भी बढ़ाई गई है. कुल मिलाकर अब तक तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.

एसपी ने क्या कहा?

इस मामले में मेरठ के एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि इस घटना के मामले में पूर्व में ही थाना मेडिकल में मुकदमा दर्ज किया गया था. एक मुख्य अभियुक्त को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और इसमें आज दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. इस मामले में कुल चार नामजद लोगों में से तीन की गिरफ्तारी की जा चुकी है. चौथे आरोपी के गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

ADVERTISEMENT

उन्होंने आगे बताया कि इस मामले में 294 आईपीसी धारा भी मुकदमे में बढ़ाई गई है. इस मामले में जो परिजनों ने तहरीर दी थी उसी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था. पीड़ित के पिता ने जो भी तहरीर दी थी, उसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. उसे समय उनका कोई आपत्ति नहीं थी और वीडियो संज्ञान में आने के बाद इसमें धाराएं बढ़ाई गई हैं.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT