यूपी के स्कूलों में मिड-डे मील का मेन्यू बदला, अब श्री अन्न के साथ मिलेंगी ये चीजें
उत्तर प्रदेश के सरकारी बेसिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अब बदले हुए रूप में मिड-डे मील मिलेगा. असल में पीएम पोषण योजना के…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के सरकारी बेसिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अब बदले हुए रूप में मिड-डे मील मिलेगा. असल में पीएम पोषण योजना के तहत स्कूलों में बच्चों को दिए जाने वाले मिड-डे मील में बदलाव किया गया है. नए बदलाव के तहत मिड-डे मील में अब मिलेट्स (श्री-अन्न) के रूप में बाजरे को भी शामिल किया गया है. आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से पूरे देश में मिलेट्स को प्रमोट करने की कोशिश की जा रही है.
यूपी के स्कूलों में बच्चों की मिड-डे मील की थाली ऐसी होगी
सप्ताह में सोमवार से लेकर शनिवार तक मिड-डे मील दिए जाने का प्रावधान है. बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से अब इसके लिए नया मेन्यू जारी कर दिया गया है. इस नए मेन्यू के मुताबिक सोमवार को रोटी के साथ सोयाबीन की बड़ी संग तैयार मौसमी सब्जी और एक ताजा मौसमी फल दिया जाएगा. मंगलवार को चावल के साथ सब्जी वाली दाल खाने को दी जाएगी. बुधवार को एक मौसमी सब्जी के साथ थाली में सोयाबानी की बड़ी वाली तहरी होगी. इसके अलावा दूध भी दिया जाएगा.
इसी तरह गुरुवार को रोटी के साथ सब्जीवाली दाल दी जाएगी. शुक्रवार को बच्चों को खाने में मूंग की दाल के साथ मौसमी सब्जी डालकर तैयार की गई बाजरे की खिचड़ी दी जाएगी. इस जगह पर मौसमी सब्जी के साथ सोयाबीन की बड़ी वाली तहरी भी दी जा सकती है. शनिवार के मेन्यू की बात करें, तो बच्चों को चावल के साथ सब्जीवाली दाल दी जाएगी.
इस मेन्यू को आप यहां नीचे देख सकते हैं-
पीएम पोषण योजना के तहत बच्चों को दिए जाने वाले मिड-डे मील में बदलाव किया गया है।#UPBasicEducationModel@UPGovt @CMOfficeUP @thisissanjubjp pic.twitter.com/PWWl6JXcbd
— Department Of Basic Education Uttar Pradesh (@basicshiksha_up) August 16, 2023
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT