UP Weather News: यूपी में अगले 24 घंटे में बढ़ेगी सर्दी, इन 15 जिलों में भीषण कोहरे का अलर्ट
Uttar Pradesh Weather News : नवंबर का महीना जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे ही उत्तर भारत में ठंड भी बढ़ रही है.
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh Weather News : नवंबर का महीना जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे ही उत्तर भारत में ठंड भी बढ़ रही है. वहीं उत्तर प्रदेश में भी सर्दी में धीरे-धीरे इजाफा होना शुरू हो गया है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे में यूपी के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है. इससे पूरे प्रदेश में सर्दी में इजाफा हो सकता है. मौसम विभाग ने यूपी के 15 जिलों में भीषण कोहरा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. तराई क्षेत्र के जिलों में इसका व्यापक असर दिखेगा.
अगले 24 घंटे में बदलेगा मौसम
मौसम विभाग ने कोहरा के दौरान लोगों को वाहन चलाते समय सावधान रहने की सलाह दी है. तराई क्षेत्र के जिलों में कुछ स्थानों पर विजिबिलिटी शून्य हो सकती है. मौसम विभाग ने पहले ही 15 नवंबर के बाद से यूपी के कई शहरों में तापमान में बदलाव की भविष्यवाणी की थी. इसी कड़ी में IMD का कहना है कि अगले 24 घंटे में यूपी के न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है. IMD के अनुसार आज देर रात से फिर से कोहरा असर दिखाना शुरू कर देगा जो सुबह होते- होते घना हो जाएगा.
दिन के दौरान धूप खिली रहेगी, जिससे तापमान सामान्य बना रहेगा. हालांकि, रात के समय तापमान के लगभग 22 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है, जिससे शाम को हल्की ठंडक का अनुभव हो सकता है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
घना से बहत घना कोहरा होने की संभावना
देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत एवं आसपास इलाकों में.
घना कोहरा होने की संभावना
आज़मगढ़, मऊ, बलिया, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, अमरोहा, शाहजहाँपुर, सम्भल, बदायूँ एवं आसपास इलाकों में.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT