पाव भर का सचिन है, पांच किलो की सीमा हैदर…पड़ोसी महिला ने ऐसा कुछ कहा कि वीडियो वायरल

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News:  पबजी, प्यार और सीमा पार कर पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) किसी रहस्य से कम नहीं है. सुरक्षा एजेंसियों की निगाहें सीमा पर बनी हुई हैं. सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी की परतें जितनी खुल रही हैं, उतनी ही ये गुत्थी उलझती जा रही है. अब सीमा हैदर को लेकर जो नए खुलासे हो रहे हैं, उससे लोगों की सोच भी सचिन और सीमा की लव स्टोरी को लेकर बदलनी शुरू हो गई है.

वायरल हो रहा है ये वीडियो

बता दें कि सचिन के पड़ोसी, जो कभी सीमा का स्वागत कर रहे थे और उससे मिलने उसके घर आ रहे थे, वह अब सीमा और सचिन की लव स्टोरी को शक की निगाहों से देख रहे हैं. इसी बीच सचिन के पड़ोस में रहने वाली एक महिला की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस वीडियो में सचिन की पड़ोस में रहने वाली महिला कहती है कि, ‘हमने सोचा पाकिस्तान से यहां कोई शकिना आई है गदर फिल्म की तो हम भी देख लें.’

इस वायरल वीडियो में महिला आगे कहती हैं कि, ‘वो सचिन की क्या होगी. पाव भर का सचिन है, पांच किलो की सीमा हैदर…’ बता दें कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

https://twitter.com/swatic12/status/1683147700269613056

बता दें ति पाकिस्तान से प्यार के लिए भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) को लेकर लगातार जांच चल रही है. सीमा पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई थी और ग्रेटर नोएडा में सचिन नाम के युवक के साथ रहने लगी थी. मामले का खुलासा होने के बाद यूपी पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और लगातार कई घंटों तक पूछताछ की. वहीं ATS के पूछताछ को लेकर कुछ लोग सीमा की प्रेम कहानी पर सवाल उठा रहे हैं. सीमा के मुताबिक, 10 मई को वह शारजाह से फ्लाट के जरिए काठमांडू पहुंची. फिर काठमांडू से प्राइवेट कार के जरिए पोखरा. पोखरा से उसने सीधे नोएडा के लिए बस ली. उसका कहना है कि वह 13 मई को नेपाल से भारत पहुंची.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT