राज्य कर्मियों और पेंशनरों को यूपी सरकार का तोहफा, 28 लाख परिवारों को मिलेगा ये बड़ा लाभ
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने राज्य के 16.35 लाख कर्मचारियों…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने राज्य के 16.35 लाख कर्मचारियों और 11 लाख पेंशनरों के महंगाई भत्ता (DA) में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. यूपी सरकार ने जनवरी 2023 से महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी का लाभ मिलेगा. कर्मचारियों और पेंशनरों को महंगाई राहत में वृद्धि का लाभ अब मिलने लगेगा. इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने ट्वीट भी किया.
उत्तर प्रदेश सरकार में सेवारत 16.35 लाख राज्य कर्मचारियों एवं 11 लाख पेंशनरों के व्यापक हित में, प्रदेश सरकार द्वारा 01 जनवरी, 2023 से देय महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत की दर में 4% वृद्धि करते हुए इसे 38% से बढ़ाकर 42% करने का निर्णय लिया गया है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 16, 2023
सीएम योगी ने अपने ट्वीट लिखा कि, ‘यूपी सरकार में सेवारत 16.35 लाख राज्य कर्मचारियों और 11 लाख पेंशनरों के व्यापक हित में, प्रदेश सरकार की ओर से 01 जनवरी, 2023 से देय महंगाई भत्ता के साथ महंगाई राहत की दर (DR) में 4 प्रतिशत बढ़ोतरी करते हुए इसे 38 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी करने का फैसला लिया गया है.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बता दें कि केंद्र सरकार ने 24 मार्च 2023 को डीए और डीआर में चार फीसदी बढ़ोत्तरी की घोषणा कर दी थी. 48 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 70 लाख पेंशनरों के लिए सरकार ने 1 जनवरी, 2023 से पूर्वव्यापी प्रभाव के साथ महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी. वहीं अब मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीए व डीआर वृद्धि का ऐलान कर दिया है.
ADVERTISEMENT