उदयपुर में दर्जी की हत्या को लेकर यूपी में अलर्ट, सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी: पुलिस

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डी. एस. चौहान ने बुधवार को कहा कि राजस्थान के उदयपुर में एक दर्जी की सनसनीखेज हत्या के मामले को लेकर उत्तर प्रदेश में भी सुरक्षा चौकसी बढ़ा दी गई है.

चौहान ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘उदयपुर की घटना के बाद पूरे प्रदेश में सभी पुलिसकर्मियों को अलर्ट कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर भड़काऊ सामग्री डालने वाले लोगों के खिलाफ हम बहुत सख्त कार्रवाई करेंगे. हमारी प्राथमिकता हर हाल में प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने की है.’

पुलिस मुख्यालय में तैनात वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक विभिन्न जिलों में पुलिस की सोशल मीडिया इकाइयों को हिदायत दी गई है कि वे सोशल मीडिया पर डाली जा रही सामग्री पर पैनी निगाह रखें और अगर कहीं कोई व्यक्ति सांप्रदायिक सामग्री पोस्ट करता है तो उसके खिलाफ फौरन कार्रवाई की जाए.

उन्होंने बताया कि सभी जिलों के पुलिस प्रमुखों से कहा गया है कि वे सांप्रदायिक रुख लेने की आशंका वाले हर मुद्दे के समाधान के लिए शांति समितियों की बैठक आयोजित करें जिसमें स्थानीय धर्मगरुओं से भी बातचीत हो.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि उदयपुर में मंगलवार को कन्हैयालाल नामक एक व्यक्ति की दो युवकों ने गला काट कर हत्या कर दी थी.

कन्हैया लाल ने पिछले दिनों पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में भाजपा से निलंबित की गई तत्कालीन पार्टी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी.

हत्यारों ने कन्हैयालाल का कत्ल करने के बाद बनाए गए वीडियो में वारदात की जिम्मेदारी ली थी. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ADVERTISEMENT

प्रतापगढ़: पुलिस ने माइक पर अनाउंस कर सपा नेता की करोड़ों की संपत्ति की जब्त

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT