उमेश पाल हत्याकांड: गुड्डू मुस्लिम बमबाज का सौतेला बेटा गिरफ्तार, 6 जिंदा बम भी बरामद

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) मामले में आरोपी गुड्डू मुस्लिम बमबाज के सौतेले बेटे आबिद को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया. उसके पास से खुल्दाबाद थाना पुलिस ने 6 जिंदा बम भी बरामद किए हैं. खुल्दाबाद पुलिस ने आबिद को घनश्याम कालोनी के पास से गिरफ्तार किया. पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आबिद को जेल भेजा है.

जानकारी के मुताबिक, आबिद चांदनी और अब्दुल रहमान का बेटा है, जबकि गुड्डू मुस्लिम पिछले कई सालों से चांदनी और उसके बच्चों के साथ रह रहा था. प्रयागराज में चकिया चौराहे पर ही गुड्डू मुस्लिम ने आबिद चिकन मटन शॉप खुलवाई थी. उमेश पाल शूटआउट केस के बाद आबिद चिकन मटन शॉप बंद थी.

प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने दुकान को अवैध बताकर ध्वस्तीकरण का नोटिस जारी किया था, लेकिन ध्वस्तीकरण ना होने के चलते दोबारा दुकान खुल गई थी. प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने दुकान को दोबारा सील कर दिया है. उमेश पाल शूटआउट केस में फरार गुड्डू मुस्लिम पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित है.

उमेश पाल हत्याकांड में बम की बारिश करते सीसीटीवी कैमरे में गुड्डू मुस्लिम की तस्वीरें कैद हुई थीं. उमेशपाल शूट आउट के बाद चांदनी भी घर छोड़कर फरार है.

बता दें कि 24 फरवरी को उमेश पाल और उसके दो सुरक्षाकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल, बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड का मुख्य गवाह था. इस मामले में नामजद मुख्य आरोपियों में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल, 2023 को चिकित्सा जांच के लिए ले जाते समय काल्विन अस्पताल में गोली मारकर हत्या कर दी गई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT