पसमांदा मुसलमानों के सम्मेलन में डिप्टी CM पाठक बोले- BJP मुस्लिमों की सच्ची हितैषी पार्टी

यूपी तक

ADVERTISEMENT

uptak
uptak
social share
google news

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मुसलमानों की ‘‘सच्ची हितैषी’’ पार्टी करार देते हुए रविवार को कहा कि मुस्लिम तबके को ‘वोट बैंक’ की तरह इस्तेमाल करने वाले कथित धर्मनिरपेक्ष दलों ने उसके जरिए सत्ता तो हासिल की लेकिन मुसलमानों को उनका वाजिब हक नहीं दिया.

पाठक ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा आयोजित पसमांदा मुसलमानों के सम्मेलन में कहा ‘तथाकथित धर्मनिरपेक्ष दलों ने मुसलमानों को सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया. इन पार्टियों ने मुस्लिम समाज का वोट लेकर बार-बार सत्ता हासिल की लेकिन इस तबके को उसका अधिकार कभी नहीं दिया. यही वजह है कि मुसलमान आज बेहद पिछड़े हैं.’

उन्होंने कहा कि भाजपा मुसलमानों की सच्ची हितैषी है और वही उन्हें मुख्यधारा में लाने के सार्थक प्रयास कर रही है और इसके लिए सरकार अनेक योजनाएं चला रही है जिनका लाभ मुस्लिम समाज को हो रहा है.

प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने इस मौके पर कहा कि वर्तमान में अगर मुसलमानों की कोई हमदर्द पार्टी है तो वह भाजपा ही है और जिस तरह भाजपा मुसलमानों की शिक्षा, सुरक्षा और तरक्की की चिंता कर रही है वह पहले किसी और पार्टी ने कभी नहीं की.

अंसारी ने कहा कि मुसलमानों के पिछड़ेपन की एक सबसे बड़ी वजह यह है कि उन्हें कभी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं लेने दी गई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने मुसलमानों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दिया है.

उन्होंने कहा कि सरकार की पूरी कोशिश है कि मुस्लिम समाज को मुख्यधारा में लाया जाए और अशिक्षा के अंधेरे को पूरी तरह खत्म किया जाए. भाजपा के राज्यसभा सदस्य गुलाम अली ने इस मौके पर कहा कि मुस्लिम समाज के लिए यह जरूरी है कि वह सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का पूरा लाभ लेकर आगे बढ़े.

उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टियों ने अभी तक मुस्लिम समाज को भाजपा का डर दिखाकर अपने राजनीतिक हित साधने के अलावा और कुछ नहीं किया और अब जरूरत इस बात की है कि मुसलमान यह समझें कि कौन उनके भले के लिए काम कर रहा है और किसने उन्हें अभी तक इस्तेमाल किया था.

ADVERTISEMENT

सांसद शफीक उर रहमान बर्फ ने बीजेपी पर बोला हमला

समाजवादी पार्टी के सांसद शफीक उर रहमान बर्फ ने कहा कि बीजेपी को अब मुसलमान क्यों याद आ रही है. बीजेपी नफरत की राजनीति करती है. 2024 के चुनाव को लेकर बीजेपी मुस्लिम रहनुमाओं के साथ कॉन्फ्रेंस करना चाहती है, ताकि उनका वोट मिल सके.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

ADVERTISEMENT

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के काफिले में चल रहे वाहन आपस में टकराए, एक डॉक्टर समेत 5 घायल

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT