यूपी का पहला हेल्थ एटीएम गोरखपुर से शुरू करने की तैयारी में योगी सरकार

कुमार अभिषेक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

अभी तक अपने पैसे का एटीएम देखा होगा, पानी के लिए एटीएम देखा होगा, लेकिन अब हेल्थ एटीएम भी दिखाई देगा. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi government) गोरखपुर के 23 सरकारी अस्पतालों में हेल्थ एटीएम स्थापित करने जा रही है. इसमें जिला अस्पताल, महिला अस्पताल के अलावा 21 सीएचसी-पीएचसी शामिल हैं. हेल्थ एटीएम के माध्यम से एक नमूने से मरीज की 59 जांचें हो सकेंगी. इस दौरान गंभीर बीमारियों का पता लग सकेगा.

एटीएम मरीजों के लिए कारगर साबित हो, इसे ध्यान में रखते हुए जिन 59 बीमारियों का पता लगाया जा सकेगा, उसके लिए पायलेट प्रोजेक्ट की शुरुआत गोरखपुर से हो रही है. शुरुआती चरण में जिले को 10 मशीनें आवंटित हुई हैं और उनमें से 5 मिल गई हैं. सीएचसी चरगांवा में पहले हेल्थ एटीएम का लोकार्पण बुधवार को सीएम योगी के हाथों होगा.

हेल्थ एटीएम के जरिये शरीर की स्क्रीनिंग होगी. इसमें ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, लंबाई, शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, बॉडी मास इंडेक्स, मेटाबॉलिक एज, बॉडीफैट, डिहाइड्रेशन, पल्स रेट, मसल मास आदि की जांच करा सकेंगे. इसमें पैथोलॉजी टेस्ट भी हो सकेंगे, जिसमें ग्लूकोज, हीमोग्लोबिन, लिपिड प्रोफाइल की जांच भी हो सकेगी.

भविष्य में इसके जरिए डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, यूरिन टेस्ट, गर्भावस्था जांच, टाइफाइड, एचआईवी ईसीजी, टीएलसी, डीएलसी जैसे जांचें हो सकेंगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अल्पसंख्यक युवाओं के लिए यूपी में लगेंगे रोजगार मेले, जानें योगी सरकार की क्या है तैयारी

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT