आगरा: बॉयफ्रेंड से बदला लेने के लिए लड़की ने रची खौफनाक साजिश, दोस्त को ही बनाया मोहरा

अरविंद शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra News) में एक बेहद ही खौफनाक घटना सामने आई है. यहां प्यार में पागल एक युवती ने प्रेमी को सबक सिखाने के लिए खतरनाक साजिश रच डाली. अपने प्रेमी को फंसाने के लिए उसने सहेली को मोहरा बना लिया. प्रेमी को फंसाने के लिए प्रेमिका ने अपनी सहेली पर तेजाब डाल दिया था. पुलिस ने इस मामले की जांच की तो सबकुछ सामने आया.

बॉयफ्रेंड से बदला लेने के लिए रची साजिश

बता दें कि ये घटना दिनांक 13 दिसंबर थाना शमशाबाद क्षेत्र के ठेरई की है. आरोपी राधा और उसकी सहेली शाम 5:30 बजे घर से निकली थी. राधा ने सहेली को बताया था कि उसे फोटो स्टेट कराने जाना है. दोनों सहेली गांव के निशार खान की दुकान पर जा रही थी. रास्ते में राधा की सहेली पर पीछे से तेजाब डाला था. तेजाब से उसकी पीठ झुलस गई थी. चीखपुकार सुनकर आसपास से लोग एकत्र हो गए. इस पर उसे विसैरा में डॉ विजेंद्र सिंह पर उपचार के लिए ले जाया गया.

दोस्त को बनाया मोहरा

राधा ने बताया कि एक युवक आया और उस पर तेजाब डालकर भाग गया. शमशाबाद पुलिस ने तेजाब से झुलसाने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस ने अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी. घटनास्थल पर कोई सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगा हुआ था. पुलिस ने तेजाब फेंकने के तरीके के बारे में गहनता से जांच शुरू की. जांच में पता चला कि पीड़ित युवती की पीठ पर ही तेजाब डाला गया था. दूर से अगर कोई तेज़ाब फेंकता तो छीटे आसपास भी गिरती. पास में खड़ी राधा भी झुलस जाती. राधा के ना झुलसने पर पुलिस को शक हुआ.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस को इस बात पर हुआ शक

पुलिस ने राधा से गहनता से पूछताछ की. पूछताछ में राधा ने बताया कि उसने पूर्व में अपने प्रेमी के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत की थी. बता दें कि लड़की से प्रेमी ने शादी से इनकार कर दिया था. वह दूसरी जगह अपनी शादी की तैयारी कर रहा था, जिसकी भनक लगने पर उसने इस जाल को बना था. इससे पूर्व भी प्रेमी के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज करवाई थी. जांच में वो मामला भी फर्जी निकला. इससे वह बौखला गई थी.

वहीं पुलिस जांच में सच सामने आ गया और युवक पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. पुलिस ने राधा को हिरासत में ले लिया. तेजाब देने वाले युवक लक्ष्मीकांत उर्फ भोला को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT