आगरा: शख्स ने बेटी की सहेली का किया शारीरिक शोषण? ब्लैकमेल से परेशान होकर पीड़िता ने दी जान

अरविंद शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां एक पिता ने बेटी की नाबालिग सहेली को अपने जाल में फंसाया और फिर उसका मानसिक तथा शारीरिक शोषण किया. हद तो तब हो गई जब शख्स ने नाबालिग बच्ची को ब्लैकमेल किया, जिसके बाद उसने अपने घर पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. नाबालिग की मौत की जानकारी होने पर परिवार और मिलने जुलने वालों में कोहराम मच गया. सभी आत्महत्या की वजह तलाशने लगे. आनन-फानन में आत्महत्या की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि नाबालिग की मौत के पीछे उसकी सहेली के पिता राघवेंद्र चौहान का हाथ है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.

आरोपी ने पीड़िता को दिखाई थी सत्ता की हनक?

आरोप है कि राघवेंद्र चौहान नाबालिग को ब्लैकमेल, उसका मानसिक और शारीरिक शोषण कर रहा था. ऐसा कहा जा रहा यही कि राघवेंद्र चौहान बेटी की सहेली को सत्ता की हनक दिखा रहा था. बता रहा था कि उसके सत्ताधारी नेताओं से संबंध हैं, कोई उसका कुछ कर नहीं पाएगा. मगर जब पुलिस अपनी कार्रवाई पर आई तो सत्ता की हनक दिखाने वाले राजेंद्र चौहान की सारी हेकड़ी निकल गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल केसी फलों के पीछे डाल दिया है.

सपा ने लगाया ये आरोप

अब पूरा घटना चक्र जने-जने की जुबान पर है. सोशल मीडिया पर राघवेंद्र चौहान के भाजपा नेताओं के साथ फोटो वायरल हो रहे हैं. वायरल फोटो पर समाजवादी पार्टी के नेता सवाल उठा रहे हैं. कह रहे हैं कि सहेली की बेटी का शोषण करने वाला भाजपा नेता है. समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल ट्विटर अकाउंट से पूरे मामले को लेकर ट्वीट भी किया गया है, जिसमें विधायक समेत कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाए गए हैं. ट्वीट में लिखा गया है कि ‘यह नेता भाजपा का सजातीय नेता है. इसलिए बुल्डोजर और एनकाउंटर से बचा हुआ है. यह व्यक्ति भाजपा नेताओं का दुलारा है.’

भाजपा विधायक ने दिया जवाब

समाजवादी पार्टी के ट्वीट पर भाजपा विधायक धर्मपाल सिंह ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि ‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपराधियों को सबक सिखा रहे हैं. जीरो टोलरेंस पर काम कर रहे हैं. यही वजह है कि आरोपी को मुकदमा दर्ज होने के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मुकदमे में 376 और पॉस्को एक्ट की धारा बढ़ा दी गई है. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.’
बेटी की मौत के बाद परिवार के आरोपी राघवेंद्र चौहान को फांसी की सजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं. परिजनों का कहना है कि राघवेंद्र चौहान लगातार उनकी बेटी को फोन करता था, बेटी को परेशान करता था. वहीं, एसीपी एत्मादपुर ने बताया कि ‘आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. मुकदमे से जुड़े सभी का संकलन किया जा रहा है.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT