आजमगढ़: प्रेमिका से मिलने गांव पहुंचे युवक पर हुआ तेजाब से हमला, सामने आई ये वजह

राजीव कुमार

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचा. आरोप है कि यहां उसको गांव के ही दो युवकों ने तेजाब से हमला कर दिया. इस हमले में युवक बुरी तरह से घायल हो गया. फिलहाल पीड़ित अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है. 

मिली जानकारी के मुताबिक, युवक और युवती के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसके बारे में परिजनों और गांव वालों को पता चल गया था. बताया जा रहा है कि पंचायत में परिवार के सामने ये फैसला हुआ था कि युवती के बालिग होने तक दोनों की शादी नहीं की जाएगी. इसी बीच 4 दिन पहले प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव चला गया और ये घटना घट गई. 

क्या है पूरा मामला

दरअसल ये पूरा मामला आजमगढ़ जहानागंज थाना अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव से सामने आया है. ग्राम प्रधान के मुताबिक,  सूरत में काम करने वाला एक युवक अपने प्रेमिका से मिलने गांव में आया था. ग्राम प्रधान के मुताबिक, पहले 2 लड़कों ने उसे जबरन नशा करवाया इसके बाद उसके ऊपर तेजाब से हमला कर दिया.  ग्राम प्रधान के मुताबिक, उसने पुलिस को मामले की जानकारी दी और घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पीड़ित के परिजनों ने ये बताया

पीड़ित का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पीड़ित के परिजनों का कहना है कि उनके बच्चे को जानकर जला दिया गया है. हमारा बेटा अब जिंदगी की जंग लड़ रहा है. प्रेम प्रसंग का मामला था. लड़की नाबालिक थी इसलिए शादी के लिए उसके बालिग होने का इंतजार कर रहे थे. इसका आश्वासन दिया गया था. 

पुलिस ने क्या बताया

इस मामले पर एसपी सिटी आजमगढ़ ने बताया, “जनागंज थाना अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव में घटी घटना में जलने का कारण की जांच कराई जा रही है. जांच के बाद जो भी सामने आएगा उसके मुताबिक ही कार्रवाई की जाएगी.”

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT