कानपुर: जेल में बंद था पति, देवर ने कर दी भाभी की हत्या, कहा- भाई की इज्जत के लिए उठाया ये कदम

रंजय सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. कानपुर में एक देवर ने अपनी भाभी को मौत के घाट उतार दिया. भाभी की हत्या के पीछे की वजह बस इतनी थी कि आरोपी को लगता था कि मृतका उसके भाई की इज्जत खराब कर रही है. बता दें मृतका का पति कई महीनों से जेल में बंद था. हैरानी इस बात की है कि हत्यारे को अपनी भाभी की हत्या करने का कोई अफसोस भी नहीं है. फिलहाल पुलिस ने हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है.

देवर ने भाभी को उतारा मौत के घाट

कानपुर के कर्नलगंज की रहने वाली सिमरन की गुरुवार को हत्या कर दी गई थी. सिमरन का पति फैजान कई महीनों से चोरी के आरोप में जेल में बंद है. वह अपने ससुराल में रहती थी. पुलिस ने इस मामले में जब जांच शुरू की तो सिमरन का देवर रेहान ही उसका कातिल निकला. आरोपी ने खुद ही स्वीकार कर लिया कि उसने ही अपनी भाभी की हत्या की है. पुलिस ने रेहान को आज जब गिरफ्तार के बाद मीडिया के सामने पेश किया.

हत्या के बाद कही ये बात

आखिर अपनी भाभी को क्यों मार डाला? इस सवाल पर आरोपी ने बताया कि, ‘मेरा भाई जेल में बंद है. भाभी, मेरे भाई की इज्जत खराब कर रही थी तो क्या करता और ससुराल से दीवार तोड़ कर घर से भाग गई थी. उसके कई लोगों से ताल्लुकात हो गए थे. मुझे इसको मारने का कोई अफसोस नहीं है.’ वहीं इस मामसे में एडीसीपी आरती सिंह का कहना है कि, ‘महिला की हत्या की गई थी इसमें पुलिस ने जांच की. उसके देवर के कपड़ों पर खून मिला. उन्हीं कपड़ों के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी ने हत्या की बात कबूल भी कर ली है.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT