चंदौली: प्रेमिका ने शारीरिक संबंध बनाने से किया इनकार तो प्रेमी ने उतारा मौत के घाट

उदय गुप्ता

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में 3 दिन पहले 22 साल की युवती की सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने खुलासे का दावा किया है. पुलिस ने इस मामले में मृतका के प्रेमी को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के अनुसार हत्या की वजह शादी तय हो जाने की वजह से लड़की द्वारा लड़के से शारीरिक संबंध बनाने से इनकार किया जाना है. पुलिस ने युवती के प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे के विधिक कार्यवाही कर रही है.

बता दें कि 3 दिन पहले 26 दिसंबर की शाम को चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र मे स्थित मुगलसराय रेलवे कॉलोनी में रेलवे क्वार्टर में रहने वाली युवती की गला काटकर हत्या कर दी गई थी. युवती मूल रूप से प्रयागराज के हंडिया इलाके की रहने वाली थी, जो अपने परिजनों के साथ अलीनगर थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी में रहती थी.

प्रारंभिक जांच पड़ताल में ही पुलिस ने इस बात की संभावना व्यक्त कर दी थी कि इस जघन्य हत्याकांड में कोई करीबी शामिल हो सकता है. वारदात के ठीक 48 घंटे बाद पुलिस ने इस हत्याकांड के खुलासे का दावा किया. पुलिस के मुताबिक, युवती का कत्ल उसके आशिक नीरज ने किया था.

दरअसल, प्रयागराज के हंडिया इलाके की रहने वाली युवती और इसी इलाके के रहने वाले नीरज नाम के युवक का पिछले कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों का प्रेम संबंध कोचिंग के दौरान हुआ था. युवती अपने माता-पिता के साथ अलीनगर थाना क्षेत्र के लोको कॉलोनी में स्थित रेलवे क्वार्टर में रहती थी. उधर नीरज भी अपनी प्रेमिका के नजदीक रहने के लिए दीनदयाल नगर में रहता था और किराए पर गाड़ी चलाया करता था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

जब युवती के माता-पिता काम के सिलसले में घर से बाहर चले जाते थे, तो नीरज युवती से मिलने उसके घर चला आया करता था. दोनों के बीच संबंध भी स्थापित होते थे. इसी बीच युवती की शादी उसके परिजनों ने कहीं और तय कर दी. जब युवती की शादी तय हो गई तो उसने नीरज से मिलना-जुलना कम कर दिया. लेकिन बावजूद इसके नीरज, युवती से मिलने जाया करता था.

पुलिस के अनुसार वारदात के दिन नीरज, युवती से मिलने उसके घर गया था. लेकिन जब युवती ने नीरज से संबंध बनाने से इनकार कर दिया तो युवती का इनकार नीरज को इस कदर नागवार गुजरा कि उसने घर में रखे सब्जी काटने वाले चाकू से युवती का गला रेत दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद नीरज फरार हो गया था. लेकिन पुलिस ने घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ते हुए सर्विलांस की मदद से वारदात के 48 घंटे बाद नीरज को गिरफ्तार कर लिया और सलाखों के पीछे भेज दिया.

मामले को लेकर डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि 26 दिसंबर को अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवती की गला काटकर हत्या कर दी गई थी. इसके संबंध में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस मामले में आला-ए- कत्ल भी बरामद किया गया है. इस मामले में जितने भी साइंटिफिक एविडेंस थे उसे भी कलेक्ट कर लिया गया है.

ADVERTISEMENT

चंदौली में सड़क पर बही शराब की नदी, हजारों लीटर की शीशियों पर चला दिया गया रोड रोलर

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT