गाजियाबाद: फेसबुक लाइव में शख्स ने पूर्व विधायक समेत 5 पर लगाए गंभीर आरोप, फिर हो गई संदिग्ध मौत
गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र में फेसबुक लाइव के बाद एक शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. मृतक शख्स द्वारा…
ADVERTISEMENT
गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र में फेसबुक लाइव के बाद एक शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. मृतक शख्स द्वारा फेसबुक लाइव के दौरान पूर्व विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष के पति सहित, नगर पालिका मुरादनगर के ईओ और 2 वकीलों सहित कुल पांच लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
फेसबुक लाइव के बाद हालत बिगड़ने पर युवक को अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. आशंका जताई जा रही है कि फेसबुक लाइव के बाद युवक ने कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया हो. हालांकि, मौत की सही वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगी.
मृतक की मौत के बाद मौके पर उसके परिजनों द्वारा हंगामा किया गया और पुलिस द्वारा काफी समझाने के बाद मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. फिलहाल पुलिस द्वारा मृतक के मरने से पूर्व किए गए फेसबुक लाइव और मृतक युवक की पत्नी को शिकायत पर पूर्व विधायक, ईओ और दो वकीलों सहित कुल 5 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया गया है.
फेसबुक लाइव के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मरने वाला युवक मुरादनगर थाना क्षेत्र की ईदगाह कॉलोनी का रहने वाला 38 वर्षीय शाहिर हुसैन था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
वीडियो में युवक कहता नजर आ रहा है,
“आज मैं मजबूर हो गया हूं इस काम को करने के लिए. तुम किसी को रोक नहीं सकते. खुदकुशी यही तो वो चीज है कि इंसान अपनी जान खो सकता है मजबूर होकर. ये लोग हैं जिनका में नाम ले रहा हूं, जीते जी मैं इनका कुछ न कर सका तो मरने के बाद इनका क्या होगा , मुझे मालूम है. अधिशासी अभियंता अभिषेक कुमार मेरे खिलाफ झूठे प्रमाण पत्र और जांच दे रहे हैं. इसके सबूत हैं मेरे पास धर्मी पुत्र डालचंद , मुमताज एडवोकेट झूठे मुकदमे लिखा रहे हैं.”
उन्होंने आगे कहा,
ADVERTISEMENT
“मेरे खिलाफ सबूत है, ऑडियो भी है, जिसमें मेरी श्याम वीर दरोगा जी से बात हुई है. मैने मुमताज के खिलाफ आईजीआरएस के माध्यम से प्रार्थना पत्र दिया कि झूठा मुकदमा दर्ज कराना अपराध है. दरोगा जी का फोन आया कि तुमने फिर से प्रार्थना पत्र दे दिया. मुमताज ने तुमसे पहले से शिकायत दी है वह दोबारा भी दे सकता है, तो मैंने कहा कि यह भी पहले की शिकायत की तरह फर्जी है, तो अब आदमी अपनी फरियाद लेकर अब कहां जाए. कहीं बिना पैसे के कुछ होता नहीं और एसएचओ साहब ने भी मुझे बुलाया और धमकाया. कहा कि तुम हिंदुओं के घर में आग लगाना चाहते हो, मैंने कहा कि यह भी फर्जी शिकायत है. घटना के दिन में गाजियाबाद में था… ”
शनिवार को शाहीर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई और अस्पताल ले जाने के दौरान ही मौत हो गई. मृतक के फेसबुक लाइव वीडियो के वायरल होने बाद और मृतक शाहिर की मौत के बाद उसकी पत्नी वलिसा की शिकायत पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया. आईपीसी की धारा 306 के तहत यह मुकदमा दर्ज किया गया है.
इस पूरे मामले में एसीपी मुरादनगर ने बताया कि मृतक के सुसाइड की सूचना पुलिस को कल मिली थी ,जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक द्वारा एक फेसबुक लाइव का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में लगाए गए आरोपों और मृतक की पत्नी की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. अधिशासी अभियंता अभिषेक सिंह, पूर्व विधायक और चेयरमैन पति वाहब चौधरी, वकील मुमताज और इमरान और एक अन्य आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है. पूरे मामले में विवेचना पुलिस द्वारा की जा रही है. जांच के आधार पर इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT