ग्रेटर नोएडा: शादी समारोह में समधी ने गोली मारकर समधी को उतारा मौत के घाट, इसलिए हुआ था विवाद

अरुण त्यागी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Greater Noida News: गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सोमवार रात एक शादी समारोह का माहौल मातम में तब तब्दील हो गया. बता दें कि यहां एक फार्म हाउस में शादी समारोह के दौरान गोली मारने की वारदात सामने आई है. थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत गौर मलबनी फार्म हाउस में दोस्त की बेटी की शादी में शामिल होने आए अशोक उर्फ बुद्धु प्रधान नामक शख्स को गोली मार दी गई. वारदात के बाद घायल को तुरंत विवाहस्थल से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बीच रास्ते में ही शख्स की मौत हो गई. आपको बता दें कि इस मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

किस बात को लेकर था विवाद?

दरसअल सोमवार रात थाना बिसरख क्षेत्र के गौर मलबनि फार्म हाउस में बिसरख गांव के रहने वाले विनोद यादव की बेटी की शादी थी. इसमें विनोद यादव के दोस्त अशोक यादव निवासी होशियारपुर, शादी समारोह में आए थे. दूसरा पक्ष शेखर यादव का है जो हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के रजहेड़ा गांव का रहने वाला है, वह भी शादी समारोह में आया हुआ था. अशोक और शेखर दोनों आपस में समधी हैं. शेखर की बेटी की शादी अशोक यादव के बेटे से हुई थी. शादी के बाद पति-पत्नी के बीच में विवाद हुआ और मामला कोर्ट में गया. यहां पर दोनों पक्षों में सुलह हो गई.

बताया जा रहा है शादी में इन दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. आरोप है कि इसी दौरान शादी समारोह में रात करीब 9:30 बजे शेखर और उसके 2 अन्य साथियों ने अशोक यादव उर्फ बुद्धु प्रधान को गोली मार दी. शादी समारोह में गोली चलते ही चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. गोली लगने से लहूलुहान हुए अशोक यादव की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई. इस घटना की सूचना मिलते ही सेंट्रल नोएडा के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और शादी समारोह में वीडियो बना रहे लोगो से रेकॉर्डिंग्स लीं और पीड़ित पक्ष की तरफ से तहरीर लेकर आरोपी शेखर और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.

पुलिस ने ये बताया

सेंट्रल नोएडा की डीसीपी सुनीति सिंह ने बताया, ‘बीती रात ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र के गौर मलबनी फार्म हाउस में शादी में गोली चलने की सूचना मिली थी. पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की तो पता चला कि गोली मारने वाला और जिसको गोली मारी गई है दोनों आपस में समधी हैं और दोनों के बच्चों का आपस में डिवोर्स का विवाद चल रहा है. इसके बाद दोनों में कहासुनी हुई और फिर गोली मारी गई.’

उन्होंने आगे बताया, ‘जांच में पता चला है कि जिस युवक को गोली मारी गई उसका नाम अशोक है और नोएडा के होशियारपुर का रहने वाला है और जिसने गोली मारी है वह सिंभावली हापुड़ का रहने वाला है, जिसका नाम शेखर है. आरोपी फिलहाल गाजियाबाद में रहता है. पीड़ित पक्ष की तरफ से प्राप्त तहरीर के आधार पर आरोपी के परिवार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और शेखर की तलाश के लिए पुलिस ने चार टीमों का गठन कर दिया है.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT