हमीरपुर: 17 साल की किशोरी के साथ तमंचे के बल पर ‘रेप’, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

नाहिद अंसारी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी के हमीरपुर जिले में तमंचे के बल पर एक 17 साल की किशोरी के साथ ‘रेप’ करने का सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है.

जिले में जरिया थाना इलाके में एक गांव की 17 वर्षीय किशोरी के साथ तमंचे के बल पर एक युवक द्वारा कथित तौर पर रेप करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है.

किशोरी के पिता ने गुरुवार के दिन पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 12 दिसंबर की रात दस बजे के करीब गांव का ही राहुल राजपूत ने उसकी सत्रह वर्षीय पुत्री को अपने घर पकड़ कर ले गया. किशोरी को तमंचा दिखाकर उसने जान से मारने की धमकी दी.

आरोप है कि राहुल राजपूत ने तमंचे के बल पर किशोरी के साथ रेप किया है. आरोपी ने घटना के संबंध में किसी को कुछ बताने पर पीड़ित किशोरी को जान से मारने की धमकी भी दी किशोरी ने घर पर जाकर घटना की सूचना परिजनों को दी.

किशोरी का पिता उसे थाने लेकर आया. पुलिस ने युवक के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है. जरिया के थाना प्रभारी ब्रजमोहन ने बताया पुलिस ने किशोरी को डॉक्टरी परीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

हमीरपुर में खाद के लिए जद्दोजहद! लाइनों में लगे बुजुर्ग, महिलाओं सहित बच्चे

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT