प्‍यार तूने क्‍या किया! रात में प्रेमिका से मिलने उसके ससुराल पहुंच गया युवक, फिर हुआ ऐसा हाल

अखिलेश कुमार

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News : यूपी के कौशांबी जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी युवक को महंगा पड़ गया. परिजनों ने प्रेमी युवक को पकड़ कर उसे हाथ पैर बांध पहले उसकी जमकर पिटाई की. फिर किसी धारदार हथियार से सिर पर मार कर मौत के घाट उतार दिया और उसे लेजाकर सड़क किनारे फेंक दिया. जब ग्रामीणों ने सुबह शव देखा इलाके में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया पुलिस ने मौके पहुंच कर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया. जब मृतक युवक के परिजनों को जानकारी हुई तो कोहराम मच गया. रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे. वहीं मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.

सड़क पर मिला था शव

दरअसल, सैनी कोतवाली क्षेत्र के कोरियो गांव के नया पुरवा के पास रविवार की सुबह ने ग्रामीणों ने सड़क के किनारे एक युवक का शव पड़ा देखा. युवक के शव मिलने की सूचना लोगों ने सैनी पुलिस को दिया गया. सैनी पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में में लेकर छानबीन शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस को मृतक के जेब से आधार कार्ड मिला जिसके जरिए, उसकी शिनाख्त कोखराज थाना क्षेत्र के गरीब का पूरा गांव के रहने वाले जसवंत सिंह पटेल पुत्र राम सिंह ( 20 ) वर्ष के रूप में हुई. मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दिया गया. जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त अपने बेटे जसवंत पटेल के रूप में किया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

प्रेम प्रसंग का मामला आया सामने

हालांकि कहा जा रहा है कि जसवंत गांव के ही एक लड़की से उसका प्रेम प्रसंग था ,दोनो एक दूसरे से मिलते जुलते थे. लड़की के परिजनों ने उसकी शादी कुछ महीने पहले फ़हतेपुर जिले में कर दी थी. लेकीन प्रेमी युवक वहां भी मिलने जुलने वहां भी जाता था. इसी तरह प्रेमी युवक हमेशा की तरह कल शनिवार रात को प्रेमिका से मिलने उसके ससुराल पहुंच गया तो प्रेमिका के ससुराल वालों ने प्रेमी युवक को पकड़ लिया और लड़की के परिजनों को सूचना दी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

लड़की के परिजनों पर लगा आरोप

मौके पहुंचे लड़की के पिता छेदी लाल और भाई मिथुन ने मिलकर उसको पहले हाथ पैर बांध कर जमकर पिटाई किया और फिर किसी धार दार हथियार से सिर में प्रहार कर उसे मौत के घाट सुला दिया. अपना जुर्म छुपाने के लिए उसे सैनी कोतवाली के कोरियो गांव के पास सड़क किनारे डेडबॉडी को फेंक कर फरार हो गए. पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दिया है.

पुलिस ने दी ये जानकारी

मामले में ASP समर बहादुर ने बताया कि, ‘थाना सैनी क्षेत्र में एक युवक का शव मिला है जिसके बारे में जानकारी की गई है चला है कि उसका प्रेम संबंध गांव की एक लड़की से था. जिसकी शादी हो गई थी. वहां उसके ससुराल में आया था. वहां पर उन लोगों ने पकड़ लिया था, जो फतेहपुर जनपद में पड़ता है. वहां उसको पकड़ लिया था. मारपीट करके उसको फेंक दिया गया मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है सच्चाई होगी जो साक्ष्य मिलेंगे उसे पर कार्रवाई करेंगे. अभी फिलहाल कोई हिरासत में नहीं लिया गया है.’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT