महराजगंज: प्रेमी के धोखे से आहत नाबालिग गर्भवती ने तालाब में लगाई छलांग
उत्तर प्रदेश के महराजगंज (Maharajganj News) जिले की रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी गर्भवती हो गई. प्रेमी द्वारा इग्नोर किए जाने पर नाबालिग प्रेमी के…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के महराजगंज (Maharajganj News) जिले की रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी गर्भवती हो गई. प्रेमी द्वारा इग्नोर किए जाने पर नाबालिग प्रेमी के घर पहुंच कर धरना दे दिया. पूरी रात इंतजार के बाद भी जब प्रेमी घर नहीं पहुचा तो प्रेमिका ने गांव के बाहर तालाब में कूद कर आत्महत्या कर ली. लेकिन वहां आसपास मौजूद ग्रामीणों ने उसे बचा लिया. घटना सिंदुरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां पर 15 वर्षीय किशोरी बगल के गांव के एक युवक से प्रेम करती थी.
पिछले करीब 6 महीने से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों एक दूसरे के करीब थे. पिछले दिनों किशोरी के गर्भवती होने के बाद इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो शनिवार की रात वह अपना घर छोड़कर अचानक प्रेमी के गांव पहुंच गई. उसके साथ रहने का जिद करने लगी.
आरोप है कि प्रेमी के परिजनों ने प्रेमिका को घर में घुसने से मना कर दिया. साथ जीने-मरने की कस्मे खाने वाला प्रेमी भी मौके से फरार हो गया. किशोरी शनिवार की पूरी रात अपने प्रेमी के दरवाजे पर ही बैठी रही. रविवार को भी दोपहर तक बैठने के बाद प्रेमी के नहीं लौटने पर आहत होकर प्रेमिका ने प्रेमी के गांव के पूरब की तरफ स्थित बड़े तालाब में जाकर छलांग लगा दिया. स्थानीय ग्रामीणों ने उसे तालाब से किसी तरह बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दे दी, जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
पुलिस ने क्या बताया?
सिंदुरिया थाना के प्रभारी निरीक्षक कंचन राय ने बताया कि मामले की जानकारी है. मुझे किशोरी की मां ने तहरीर भी दिया है. मामले की अभी जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT