मेरठ: छोटे से विवाद पर दानिश की कर डाली कैंची से हमला कर हत्या, सीसीटीवी में कैद हुआ Crime

उस्मान चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स की कैंची से हमला कर हत्या कर दी गई. इसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स कारखाने में बैठा है. तभी वहां एक अन्य शख्स आता है और उसपर कैंची से ताबड़तोड़ हमला कर देता है. साथ में काम करने वाले लोग उसे छुड़ाने की भी कोशिश करते हैं. मगर आरोपी कैची से ताबड़तोड़ हमला करता रहता है.

बता दें कि हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. इसके बाद घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

क्या था मामला

मिली जानकारी के मुताबिक,  ये पूरा मामला मेरठ के ब्रह्मपुरी थाने क्षेत्र की लिसाड़ी रोड स्थित एक कैची के कारखाने से सामने आया है. यहां दानिश नाम का युवक काम करता था. दानिश लिसाड़ी गेट के रहने वाले महबूब के कारखाने में कैंची पर पॉलिश का काम करता था. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बुधवार रात दानिश की मजाक-मजाक में सहकर्मी फरहान से कहासुनी हो गई और फिर विवाद हो गया. इसी दौरान फरहान ने कैंची से दानिश पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. बता दें कि इस हमले में दानिश घायल हो गया तो वहीं आरोपी मौके से फरार हो गया. दानिश को अस्पताल ले गए तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद से दानिश के घर में कोहराम मच गया है. 

ADVERTISEMENT

पुलिस ने क्या बताया

इस मामले में मेरठ के एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया, “थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला तारापुरी में स्थित एक कैची के कारखाने में युवक दानिश की कैंची से प्रहार कर घायल कर दिया, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. आरोपी इस फैक्ट्री में काम करना वाला फरहान है. केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है. घटना के पीछे आपसी विवाद बताया जा रहा है.”

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT