शाहजहांपुर: पत्नी की हत्या कर पति ने खेत में छुपाया था शव, लिखवाई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

विनय पांडेय

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में पत्नी की हत्या कर उसका शव खेत में छुपाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पति की निशानदेही पर पुलिस ने 2 महीने बाद मृतक पत्नी का शव खेत से बरामद किया है.

दरअसल, थाना तिलहर क्षेत्र के गांव महमदपुर डांडिया बाजार के रहने वाले उद्देश्य ने 10 सितंबर को अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. पुलिस ने जब उद्देश्य से पूछताछ की तो उसने अपने ससुर भूरे लाल पर अपनी पत्नी को गायब करने का आरोप लगाया था.

वहीं मृतक लड़की के पिता भूरे लाल का आरोप है कि तीन जून को अपनी 23 वर्षीय बेटी लक्ष्मी की शादी उद्देश के साथ की थी. शादी के बाद से उसका पति और ससुराल वाले कम दहेज मिलने और बाइक की मांग कर उसकी बेटी को प्रताड़ित करते थे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

जब पुलिस ने इस मामले की जांच-पड़ताल की तो उद्देश्य की अपनी पत्नी लक्ष्मी से 9 सितंबर को कई बार फोन से बात हुई थी, जिसकी कॉल डिटेल पुलिस ने निकलवाई. उसके बाद पुलिस ने उद्देश्य को थाने पर लाकर सख्ती से पूछताछ की. जिसके बाद उसने अपनी पत्नी की हत्या किए जाने की बात कबूली.

पुलिस को उद्देश्य ने बताया कि जब वह अपनी पत्नी को कहीं लेकर ला रहा था तो दोनों के बीच रास्ते में झगड़ा होने लगा था, जिससे गुस्से में आकर उसने अपनी पत्नी का गला दबा दिया और शव को खेत में छिपा दिया. फिलहाल पुलिस ने उद्देश्य की निशानदेही पर 2 महीने बाद बिलहरी गांव के पास लक्ष्मी का सड़ा गला शव बरामद किया है. उसके कपड़ों की निशानदेही पर परिजनों ने उसकी पहचान की है.

इस मामले में एसपी एस आनंद ने बताया कि 2 महीने पहले मृतका के पति ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी, जबकि मृतका के घर वालों ने अपनी बेटी के गायब करने और दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मामला दर्ज करवाया था.

उन्होंने आगे बताया कि इस मामले में एसओजी और पुलिस की टीम जांच कर रही थी. कुछ डिजिटल एविडेंस आरोपी पति के खिलाफ मिले, जिसके बाद उसने अपनी पत्नी की हत्या किए जाने की बात कुबूल की है. इस मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं मृतका के ससुराल वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.

ADVERTISEMENT

गोरखपुर: सीएम योगी ने कहा- आधुनिक तकनीक से लागत कम और उत्पादकता को बढ़ा सकते हैं किसान

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT