अलीगढ़: महिला ने पति पर पोर्न फिल्म दिखाकर अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का लगाया आरोप

अकरम खान

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक पत्नी ने अपने पति पर जबरन पोर्न फिल्म दिखाकर अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

पीड़ित महिला का आरोप है कि पति मोबाइल पर पोर्न फिल्म दिखाकर जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाता है और विरोध करने पर उससे मारपीट करता है. जब इसकी शिकायत महिला ने अपनी सास से की तो सास ने ये सब सहने को कह दिया. इसके बाद महिला अपनी मां के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंच एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई.

बता दें कि क्वार्सी थाना इलाके के नगला पटवारी चौकी क्षेत्र का यह पूरा मामला है.

पीड़िता का कहना है कि उसका पति लंबे समय से उसके साथ पोर्न फिल्म दिखाकर अप्राकृतिक  संबंध बनाता है, जिसको लेकर उसकी शिकायत उसके द्वारा अपनी सास से की गई तो सास ने अपने बेटे का पक्ष लिया. इस बात से आहत होकर पीड़िता ने एसएसपी से मदद की गुहार लगाई. एसएसपी ने पीड़िता की लिखित शिकायत लेने के बाद संबंधित थाना के थाना प्रभारी को केस दर्ज करने का आदेश दिया है.

हालांकि, अभी तक इस मामले को लेकर किसी पुलिस अधिकारी ने कोई बयान नहीं जारी किया है. वहीं पीड़िता को उम्मीद है कि उसकी शिकायत पर पुलिस केस दर्ज करेगी और उसे न्याय मिलेगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

‘डेंगू के डंक’ का शिकार हुआ अलीगढ़ का पनहरा गांव, हालात बेकाबू, कहां है स्वास्थ्य विभाग?

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT