अंकिता मर्डर केस: रिसॉर्ट में काम कर चुका मेरठ का ये कपल बोला- वहां सारे गंदे काम होते थे
उत्तराखंड के ऋषिकेष के रिसॉर्ट में काम करने वाली अंकिता भंडारी मर्डर केस में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. अंकिता जिस पुलकित आर्य…
ADVERTISEMENT
उत्तराखंड के ऋषिकेष के रिसॉर्ट में काम करने वाली अंकिता भंडारी मर्डर केस में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. अंकिता जिस पुलकित आर्य के रिसॉर्ट में काम करती थी उसमें मेरठ का एक कपल भी काम कर चुका है. यूपी तक उस कपल तक पहुंचा. दोनों पति-पत्नी ने चौंकाने वाले खुलासे किए. उन्होंने बताया कि वो रिसॉर्ट इतना असुरक्षित था कि वे नौकरी और सैलरी सब छोड़कर आ गए. उन्हें रिसॉर्ट में बंधक बना लिया गया था.
गौरतलब है कि 18 सितंबर को वनंत्रा रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट का काम करने वाली पौड़ी गढ़वाल की अंकिता भंडारी (19) संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई थी. शनिवार की सुबह अंकिता भंडारी का शव ऋषिकेश की चीला नहर से बरामद कर लिया है. पुलिस के मुताबिक रिसॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर अंकित गुप्ता और दूसरे मैनेजर सौरभ भास्कर ने स्वीकार किया कि तीनों ने अंकिता को नहर में धक्का दे दिया.
मेरठ के साकेत निवासी पति-पत्नी दो महीने पहले ही इस रिसॉर्ट को छोड़कर भाग आए थे. दोनों ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. पूर्व कर्मचारी रोहन (बदला हुआ नाम) ने बताया कि दोनों जब वहां नौकरी के करने गए तो वहां का माहौल ठीक नहीं लगा. वहां सारे गलत काम होते थे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
रिसॉर्ट की पूर्व महिला कर्मचारी रोहन की पत्नी ने बताया कि रिसॉर्ट अय्याशी का अड्डा बना हुआ था. उसमें लड़कियां आती थीं. उनका कोई रिकॉर्ड नहीं रखा जाता था. रसूखदार पुलकित ग्राहकों की शराब तक चोरी करता था. पुलकित रिसॉर्ट की महिला कर्मचारियों पर गलत नीयत रखता था. वो शराब पीकर गाली-गलौज करता था. पूर्व कर्मचारी पति-पत्नी ने वहां से भागकर किसी तरह अपनी जान और इज्जत बचाई थी.
पूर्व महिला कर्मचारी ने बताया कि पुलकित आर्य और उसका मैनेजर अंकित गुप्ता वहां के कर्मचारियों से बदतमीजी करते थे. महिला कर्मचारियों के लिए अश्लील और गंदे शब्दों का इस्तेमाल करते थे.
एक महीने के बाद नौकरी छोड़ी तो फोनकर दोबारा बुलाया
पूर्व कर्मचारी रोहन ने बताया कि वहां गांजा, चरस और शराब की सप्लाई होती थी. लड़कियां लाई जाती थी. पुलकित, अंकित और सौरभ गलत काम करते थे उन लड़कियों के साथ. रोहन की पत्नी ने बताया कि महिला कर्मचारियों खासकर मेरी पत्नी पर बुरी नजर थी पुलकित और अंकित गुप्ता की. ये सब देख वहां से नौकरी छोड़ दी. घर आने के बाद पुलकित और अंकित के कॉल आने लगे. उन्होंने रिसॉर्ट में गलत काम न होने का वादा किया और साथ ही सैलरी बढ़ाने की बात कही. ऐसे में हम फिर चले गए. कुछ दिनों तक तो ठीक रहा पर वापस वही सब होने लगा.
ADVERTISEMENT
रोहन की पत्नी ने बताया- जब मैं वहां गई तब पुलकित की पत्नी स्वाति ने मुझसे कहा था कि ये जगह महिलाओं के लिए ठीक नहीं है. कब तक तुम्हारे पति तुम्हे देखेंगे. वे अपना काम करेंगे. विवेक की पत्नी वहां रिशेप्शन पर थी. उसने बताया कि रिसॉर्ट में आने वाली लड़कियों की एंट्री करने से रोकते थे.
पुलकित आर्य ने मुझे पति से अलग करने को कहा
रोहन की पत्नी ने बताया कि पुलकित आर्य ने एक रात शराब पी और एक कर्मचारी से मुझे पति से अलग करने और उसके कमरे में भेजने के लिए बोला था पर उस कर्मचारी ने ये कहकर मना कर दिया कि उसकी ड्यूटी खत्म हो गई है.
ADVERTISEMENT
जब नौकरी छोड़ने के लिए बोले तो लगा दिया चोरी का इल्जाम
रोहन ने बताया कि जब उसने और उसकी पत्नी ने दोबारा जॉब छोड़ने की बात कही और अपनी सैलरी मांगी तो उन लोगों ने सैलरी नहीं दी. उल्टा स्पीकर चोरी करने का आरोप लगा दिया. वहां मारपीट भी की गई. रोहन ने जब इसकी शिकायत पुलिस से की तो उन्होंने कहा कि ये क्षेत्र पटवारी के अंडर में आता है.
पटवारी ने भी रिजॉर्ट्स में आकर हम पति-पत्नी को ही गालियां दी. विवेक का कहना है कि 25 हजार की सैलरी थी और 1500 के स्पीकर चोरी का आरोप लगाया गया था. फिर धमकाया गया. बाद में इन्हीं लोगों से माफीनामा लिखवाया गया. मारपीट के साथ टॉर्चर भी किया गया. दोनों कपल ने बताया कि जब इन्होंने जॉब छोड़ी तब अंकिता वहां काम काम नहीं कर रही थी.
वीडियो में सुनिए कपल ने क्या बताया
प्रयागराज: चोरी के मोबाइल ने खोला डबल मर्डर का राज, 3 आरोपियों में से 2 की मौत पर सस्पेंस
ADVERTISEMENT