बिजनौर में ट्रिपल मर्डर : चाकू और पेंचकस से गोदकर पति मंसूर-पत्नी जूबेदा और बेटे याकूब की हत्या
Bijnor Triple Murder Case : बिजनौर शहर के मोहल्ला मिर्दगान स्थित खलीफा कॉलोनी में एक रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना हुई है.
ADVERTISEMENT
Bijnor Triple Murder Case : बिजनौर शहर के मोहल्ला मिर्दगान स्थित खलीफा कॉलोनी में एक रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना हुई है. शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खलीफा में शनिवार की रात पति-पत्नी और बेटे की हत्या कर दी गई. चाकू और पेंचकस से उनके शरीर पर ताबड़तोड़ हमले किए गए. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए. रविवार की सुबह देर तक घर का दरवाजा नहीं खुला. एक रिश्तेदार ने घर पहुंचकर जानकारी करनी चाही तो कमरों में खून से सनी लाशें देख उनकी चीख निकल गई.
बिजनौर में ट्रिपल मर्डर
इस भयानक दृश्य को देखकर, मोहल्ले के लोगों ने तुरंत पुलिस को इस डबल मर्डर की सूचना दी. सूचना मिलते ही, पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, एसपी सिटी संजीव बाजपेई, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. वहां पहुंचकर, पुलिस ने लोगों से पूछताछ की और स्थिति की जांच की. जब घर की तलाशी ली गई, तो एक कमरे के अंदर कपड़ों के नीचे बेटे याकूब की लाश भी मिली. इस एक साथ तीन हत्याओं से पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया है.बता दें कि मृतकों में मंसूर भूरा और उनकी पत्नी जुबेदा हैं. मंसूर कबाड़ी का काम करते थे.
चाकू और पेंचकस से गोदकर पति-पत्नी और बेटे की हत्या
मौके से एक पेचकस मिला है, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. आशंका है कि हत्याएं किसी धारदार औजार से गला काटकर की गई हैं. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कुछ महत्वपूर्ण सबूत भी जुटाए हैं. मृतक मंसूर के पांच बेटे और एक बेटी हैं. इनमें से एक बेटा जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर है, जबकि तीन बेटे उनसे अलग रहते हैं. शक के आधार पर पुलिस ने एक बेटे को हिरासत में लिया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पुलिस अधीक्षक ने हत्याकांड के खुलासे के लिए तीन विशेष टीमों का गठन किया है, जिनमें सर्विलेंस, एसओजी, और अन्य विशेषज्ञ शामिल हैं. जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा करने की कोशिश की जा रही है. मौके से पेंचकस मिला है. मामले में पूछताछ की जा रही है. सभी पहलुओं की जांच चल रही है.
ADVERTISEMENT