इटावा में शख्स ने पत्नी और 3 बच्चों को जहर देकर उतारा मौत के घाट, आखिर क्यों? यह बात सामने आई 

अमिताभ तिवारी

ADVERTISEMENT

Etawah News
Etawah News
social share
google news

Etawah Crime News: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के कोतवाली क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. Etawah के लालपुरा इलाके में एक सर्राफा कारीगर ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद वह खुद आत्महत्या करने के इरादे से रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया. हालांकि, समय रहते पुलिस ने उसे पकड़ लिया, जिससे उसकी जान बच गई. इस घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है और स्थानीय लोग इस घटना से सदमे में हैं.

घटना का विवरण: चार लोगों की मौत से मचा हड़कंप

 

मृतकों की पहचान मुकेश वर्मा की पत्नी रेखा (उम्र 45 वर्ष), बड़ी बेटी भाव्या (उम्र 18 वर्ष), छोटी बेटी काव्या (उम्र 16 वर्ष), और बेटे 11 वर्षीय के रूप में हुई है. घटना के बाद मुकेश वर्मा ने अपने घर के दरवाजे बंद कर दिए और खुद आत्महत्या करने के लिए रेलवे स्टेशन की ओर निकल पड़ा. मगर पुलिस ने उसे रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, मृतकों के गले पर निशान पाए गए हैं, जिससे यह संकेत मिलता है कि मौत से पहले किसी तरह की हिंसा हो सकती है.  फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं और जांच जारी है. 

 

 

पारिवारिक विवाद या जमीन जायदाद की समस्या?

मृतक महिला के बड़े भाई सत्येंद्र सोनी ने बताया कि इस पूरे मामले का सही खुलासा केवल मुकेश वर्मा ही कर सकता है.  उनका कहना है कि परिवार में किसी तरह का कोई बड़ा विवाद नहीं था. मुकेश वर्मा की पहली पत्नी की मृत्यु के बाद उसने दूसरी शादी की थी और इस परिवार में एक बच्चा उसकी पहली शादी का भी था. सत्येंद्र सोनी ने संदेह जताया कि हो सकता है कि यह घटना ज़मीन-जायदाद के विवाद का नतीजा हो. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

SSP का बयान- आत्महत्या के पीछे घरेलू विवाद

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार वर्मा ने मीडिया को बताया कि प्राथमिक जांच के अनुसार, मुकेश वर्मा घरेलू समस्याओं से परेशान था. उसने अपने परिवार के साथ मिलकर यह खतरनाक कदम उठाने का निर्णय लिया. पूछताछ के दौरान मुकेश ने खुलासा किया कि उसने मानसिक तनाव के कारण यह कदम उठाया. SSP ने आगे बताया कि फॉरेंसिक टीम और वैज्ञानिक विशेषज्ञों द्वारा घटनास्थल का मुआयना किया जा रहा है. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह मामला केवल आत्महत्या का है या इसके पीछे कोई और गहरी साजिश छिपी हुई है. 

 

 

कैमरे में कैद हुई बयानबाजी

मृतक बच्चों के मामा सत्येंद्र सोनी ने बयान देते हुए कहा, "इस घटना का खुलासा हमारा बहनोई मुकेश वर्मा ही कर सकता है.  उसने ऐसा क्यों किया, यह वही जानता है. परिवार में कोई बड़ा विवाद नहीं था, लेकिन जमीन-जायदाद का मसला हो सकता है." वहीं, एसएसपी संजय कुमार का कहना है, "मुकेश वर्मा घरेलू विवादों से परेशान था. परिवार के साथ मिलकर उसने यह घातक कदम उठाया. पूछताछ और जांच के बाद ही असली वजह का पता चलेगा."

ADVERTISEMENT

फॉरेंसिक टीम जुटी जांच में, मामले की होगी गहन पड़ताल

फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत एकत्र किए हैं, जिससे यह पता लगाया जा सके कि आखिरकार इस घटना के पीछे की असली वजह क्या है. पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और जल्द ही पूरी सच्चाई सामने लाने का दावा कर रही है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT