शकील, इरफान, फरहान... जिस हिंसा में मारा गया राम गोपाल मिश्रा उसके पीछे के ये 6 आरोपी पकड़े गए
Bahraich news: बहराइच जिले के थाना हरदी पुलिस ने पिछले महीने हुई सांप्रदायिक हिंसा के कथित मुख्य साजिशकर्ता समेत 6 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है.
ADVERTISEMENT
Bahraich news: बहराइच जिले के थाना हरदी पुलिस ने पिछले महीने हुई सांप्रदायिक हिंसा के कथित मुख्य साजिशकर्ता समेत 6 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. 13 अक्टूबर 2024 की शाम करीब पांच बजे निकल रहे दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हुई हिंसा मामले में मुख्य साजिशकर्ता शकील उर्फ बब्लू पुत्र हाजी मोहम्मद इब्राहिम व उन्माद फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले पांच अन्य युवकों इरफान, फरहान रजा, हसीब, तौसीफ रजा और नूरानी को अरेस्ट कर लिया है. इन सभी को ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया गया है. इसके अलावा इसी मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों सैफ अली, जावेद और शोएब पर 10 हजार रुपये का इनाम रखा गया है. इनकी धरपकड़ के लिए अभियान तेज कर दिया गया है.
कैसे हुई थी बहराइच हिंसा ?
बहराइच के थाना हरदी क्षेत्र के महराजगंज कस्बे से 13 अक्टूबर 2024 की शाम करीब पांच बजे दुर्गा विसर्जन के लिए जुलूस निकल रहा था. जुलूस जब कस्बा महराजगंज निवासी और आभूषण कारोबारी हामिद के घर के सामने पहुंचा. इसी दौरान जुलूस में बज रहे डीजे को बंद कराने को लेकर उपजे विवाद के बाद पत्थरबाजी हुई जिसमें कथित तौर पर दुर्गा प्रतिमा खंडित हो गई. इसके बाद आक्रोश में हामिद के मकान पर लगे धार्मिक झंडे को उतारने के आरोप में हुई गोलीबारी में रेहुआ मंसूर गांव के 22 वर्षीय युवक राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई. युवकी की मौत के बाद महराजगंज में जमकर आगजनी तोड़फोड़ और हिंसा हुई. इस दौरान कई लोग घायल भी हो गए.
हिंसा की आंच बहराइच शहर भी पहुंची. बहराइच मेडिकल कालेज के मेन गेट पर मृतक राम गोपाल का शव रखकर प्रदर्शन हुआ और कई घंटे तक पूरे बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन रोक दिया गया. इस दौरान 13 / 14 अक्टूबर की रात बहराइच मेडिकल कालेज के समीप समुदाय विशेष की दुकानों को भी आग के हवाले कर दिया गया लेकिन बड़ी घटना 14 अक्टूबर 2024 को उस दौरान हुई जब मृतक राम गोपाल मिश्रा के गांव रेहुआ मंसूर में जुटे कई गांवों के सैकड़ों लोगों ने मृतक राम गोपाल की शव यात्रा निकाली. इसके बाद महराजगंज कस्बे समेत हरदी थाना क्षेत्र के अलग अलग इलाकों में जमकर आगजनी और तोड़फोड़ हुई. कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया.
मामला यहां तक बढ़ा कि आक्रोशित भीड़ को हटाने के लिए प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश को सड़क पर पिस्टल निकाल कर चलना पड़ा. जिले में कई प्लाटून पीएसी व पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती कर दी गई और कई दिनों तक इंटरनेट बंद करना पड़ा. इस घटना में पुलिस ने थाना हरदी में कई एफ आई आर दर्ज कर मृतक रामगोपाल की हत्या के आरोपी हामिद और उसके तीन बेटों समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया. लेकिन इससे पूर्व नेपाल भागने की फिराक में लगे आरोपी हामिद के दो बेटों सरफराज व तालिब की पुलिस से मुठभेड़ हुई. पुलिस की ओर से हुई फायरिंग में सरफराज और तालिब के पैर में गोली लगने से दोनो घायल हो गए.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
घटना के वीडियो फुटेज के आधार पर दोनों पक्षों की ओर से उन्मादियों की पुलिस कर रही गिरफ्तारी
महराजगंज हिंसा के बाद अब थाना हरदी क्षेत्र के महराजगंज कस्बे समेत पूरे इलाके में स्थिति पूरी तरह शांत बनी हुई है. पुलिस ने हिंसा में शामिल लोगों की धरपकड़ तेज कर दी है. घटना के वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस घटना में शामिल ज्ञात व अज्ञात लोगों की पहचान करने में जुटी है और उनकी पुख्ता पहचान के बाद उन्हें गिरफ्तार कर रही है. अब तक दोनों पक्षों की ओर से सैकड़ों लोग हिरासत में लेकर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजे गए हैं.
स्थानी बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह ने बीजेपी नेताओं समेत कई अन्य पर दर्ज कराई है एफआईआर
बहराइच हिंसा में महसी से बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह ने घटना के दिन बहराइच मेडिकल कालेज के सामने प्रदर्शन कर रहे बहराइच बीजेपी नगर अध्यक्ष समेत कई अन्य पर उनकी गाड़ी पर हमला करने व फायरिंग करने का आरोप लगाकर बहराइच नगर कोतवाली में भी एक एफआईआर दर्ज कराई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT