पत्रकार दिलीप सैनी को मारने वालों का एनकाउंटर! आरोपी आलोक तिवारी और अनुराग को लेकर आई ये खबर

ADVERTISEMENT

Fatehpur Crime News
Fatehpur Crime News
social share
google news

Fatehpur Crime News: फतेहपुर में पत्रकार दिलीप सैनी हत्याकांड के मुख्य आरोपी अनुराग और आलोक तिवारी उर्फ अक्कू को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. ये दोनों आरोपी सगे भाई बताए जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ मलवां थाना क्षेत्र के कैंची मोड़ के पास हुई, जिसमें अनुराग के पैर में गोली लगी. घायल अनुराग को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक तमंचा, कारतूस, हत्या में प्रयुक्त चाकू, कार और नकदी बरामद की है. 

गौरतलब है कि 30/31 अक्टूबर की रात बदमाशों ने थाना कोतवाली के बिसौली स्थित यार्ड में घुसकर पत्रकार दिलीप सैनी की बेरहमी से हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने पहले ही 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि दो अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं. इस हत्याकांड में 9 नामजद और 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है और मामले की जांच जारी है. 

 

 

पुलिस ने क्या बताया?

पुलिस ने बताया कि चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था.  इस बीच पुलिस को एक संदिग्ध कार आती हुई दिखाई दी. पुलिस ने कार को रुकने का इशारा किया. इस बीच कार सवारों ने पुलिस की बात अनसुनी कर दी और फरार होने की कोशिश की. पुलिस का दावा है कि इसके बाद कार चला रहे शख्स ने पुलिस के ऊपर फायर झोंक दिया. फिर जवाबी फायरिंग में अनुराग तिवारी नामक बदमाश के पैर में गोली लगी. पुलिस ने अनुराग को अस्पताल में भर्ती कराकर उसके साथी आलोक को गिरफ्तार कर लिया है. 
 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT