नोएडा साइबर अपराध: क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का ऑफर देकर धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार
नोएडा में क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का ऑफर देकर लिंक भेज कर लोगों से धोखाधड़ी करने के आरोप में नोएडा साइबर अपराध पुलिस ने…
ADVERTISEMENT
नोएडा में क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का ऑफर देकर लिंक भेज कर लोगों से धोखाधड़ी करने के आरोप में नोएडा साइबर अपराध पुलिस ने शुक्रवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
नोएडा के सेक्टर 36 स्थित साइबर अपराध थाना की प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने बताया कि चार जून को गाजियाबाद निवासी विमल सक्सेना ने साइबर अपराध थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर एक व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया और उन्हें एक लिंक भेजा.
उन्होंने कहा कि लिंक खोलने पर आरोपी ने उनके खाते से 1,13,499 रुपये निकाल लिए. उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और शुक्रवार को आरोपी रोहित उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी हरियाणा के रोहतक में राजेंद्र नगर का निवासी है.
पुलिस ने घटना में इस्तेमाल मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है.
UP Tak को दीजिए सुझाव और पाइए आकर्षक इनाम
दर्शकों से मिले बेशुमार प्यार की ताकत ही है कि इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक ने YouTube पर 60 लाख सबस्क्रिप्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. हमें और बेहतर बनने के लिए सिर्फ 60 शब्दों में आपके बेशकीमती सुझावों की जरूरत है. सुझाव देने वाले चुनिंदा लोगों को हमारी तरफ से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. यहां नीचे शेयर की गई खबर पर क्लिक कर बताए गए तरीके से अपने सुझाव हमें भेजें और इनाम पाएं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
YouTube पर UP Tak परिवार 60 लाख पार, हम और बेहतर कैसे बनें? 60 शब्दों में बताइए, इनाम पाइएनोएडा: कॉलेज छात्रों को गांजा तस्करी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, साढ़े 4 कुंतल गांजा बरामद
ADVERTISEMENT