बस्ती: पुलिस ने किया खुलासा, प्रेम प्रसंग में युवती की हुई थी हत्या, दो गिरफ्तार

मजहर आजाद

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

बस्ती जिले के वाल्टरगंज थाना के गौरा गांव में युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि यह हत्याकांड प्रेम प्रसंग में अंजाम दिया गया था.

बस्ती के एएसपी दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने बताया, “2 जनवरी को युवती का खेत में शव मिला था. धारदार हथियार से वार कर युवती को मौत के घाट उतार गया था. मामले में आरोपी लालजी प्रजापति और अमरजीत यादव को अरेस्ट किया गया है.”

मामले का खुलासा करते हुए उन्होंने बताया, “युवती का पहले लालाजी प्रजापति के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. उसी दौरान अमरजीत यादव ने दोनों के बीच इंट्री मारी. दोनों के बीच दोस्ती हो गई. यूट्यूब पर वीडियो बनाने के बहाने अकसर दोनों में मुलाकात होने लगी. अमरजीत के बुलाने पर प्रीति यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए जाती थी.”

दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने बताया, “एक जनवरी को युवती का जन्मदिन था. घर पर जन्मदिन मनाने के बाद केक खिलाने के बहाने वह घर से शाम 7.30 से 8 बजे के बीच निकली. उसी दौरान दोनों को खेत में लालजी ने देख लिया. दोनों को साथ देख कर लालजी आग बबूला हो गया और धारदार हथियार से युवती पर ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया.”

उन्होंने आगे बताया, “घटना के वक्त अमरजीत को भी मारने के लिए लालजी ने दौड़ाया, लेकिन वह वहां से भाग गया. लालजी ने कुछ दूरी पर शव छिपा कर फरार हो गया.अभियुक्तों पर धारा 302, 366,201 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी कर ली है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बलरामपुर: एसपी नेता फिरोज खान की गला रेत कर हत्या, व्यापारियों ने किया बंद का ऐलान

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT