नोएडा: लेडी टोलकर्मी को कुर्सी से पटका और जबड़ा पकड़ दी गालियां, टोल मांगने पर महिला ने यूं मचाया आतंक
Uttar Pradesh News: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) का लोहार्ली टोल प्लाजा आए दिन सुर्खियों में रहता है. ताजा मामला एक महिला के द्वारा दबंगई का…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) का लोहार्ली टोल प्लाजा आए दिन सुर्खियों में रहता है. ताजा मामला एक महिला के द्वारा दबंगई का सामने आया है, जहां महिला टोल कर्मचारी को टोल मांगना इतना महंगा पड़ गया. कार सवार महिला ने बूथ में घुसकर महिला से बदतमीजी करनी शुरू कर दी और महिला के साथ मारपीट की. इस दौरान महिला को भद्दी-भद्दी गालियां भी दी. महिला के बदतमीजी करने के पूरी घटना बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
टोल मांगने पर महिला ने यूं मचाया आतंक
एनएच 91 के दादरी लुहार्ली टोल प्लाजा पर तैनात टोल महिला कर्मचारी सोनम ने बताया कि, ‘सोमवार सुबह एक वरना कार में सवार होकर दंपत्ति आए ,जब मैंने उनसे टोल मांगा तो उन लोगों ने खुद को हृदयपुर का लोकल बता दिया. जिस पर उनसे आईडी कार्ड दिखाने की बात कही. लेकिन उनके पास कोई भी आईडी कार्ड नहीं था.आईडी कार्ड न दिखाने पर उनसे टोल मांगा गया तो इसी बात पर गाड़ी में बैठी हुई महिला गुस्से में गाड़ी से उतरकर टोल बूथ के अंदर आ गई और मेरे साथ बदतमीजी करनी शुरू कर दी.’ इस दौरान उसने महिला कर्मचारी के साथ मारपीट भी की और भद्दी भद्दी गालियां भी दी.
लेडी टोलकर्मी को कुर्सी से पटका
कार सवार महिला यहीं नहीं रुकी उसने अपनी दबंगई दिखाते हुए बूथ से निकलने के बाद टोल बैरियर को भी हटा दिया और जबरन गाड़ी निकालने की कोशिश करने लगी.इस दौरान मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने उस महिला से काफी मना किया लेकिन इसके बावजूद भी वह महिला नहीं मानी और लगातार अन्य लोगों से भी वह बदतमीजी करने लगी. टोल बूथ पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में महिला की पूरी दबंगई कैद हो गई, जिसमें महिला अंदर घुसकर महिला कर्मचारी से बदतमीजी कर रही है. वहीं बाहर आकर टोल बैरियर को हटा रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पुलिस ने महिला को लिया हिरासत में
पूरी घटना की जानकारी देते हुए लोहार्ली टोल प्लाजा के प्रोजेक्ट मैनेजर विनीत ने बताया कि, ‘उनकी महिला टोल कर्मी सोनम दसवीं दो लाइन में बैठी हुई थी. तभी वरना कार सवार दंपत्ति वहां पर पहुंचे जो की फांसी के गांव हिरदेपुर के थे. महिला टोल कर्मी ने कहा कि अगर आप पास के हैं तो अपना आईडी प्रूफ दिखा दीजिए. इतने पर महिला आग बबूला हो गई और सोनम के साथ जमकर मारपीट कर दी.’ इसका वीडियो टोल प्लाजा पर लगे हुए सीसीटीवी में कैद हो गया . बहरहाल पुलिस ने आरोपी महिला चंचल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और हिरासत में ले लिया है.
ADVERTISEMENT