UP Board Exam 2025: क्या महाकुंभ की वजह से मार्च में होगी यूपी बोर्ड की परीक्षा? लेटेस्ट अपडेट जानें

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UP Board exam registration
सांकेतिक तस्वीर
social share
google news

UP Board Exam 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) की बोर्ड परीक्षाएं क्या इस बार मार्च में होंगी? ये बड़ा सवाल इसलिए खड़ा हुआ है क्योंकि उत्तर प्रदेश में महाकुंभ के कुछ कार्यक्रम ऐसे हैं, जो उसी दौरान पड़ रहे हैं जिस समय पिछले साल बोर्ड एग्जाम हो चुके हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि महाकुंभ के कार्यक्रम का असर यूपी बोर्ड के संभावित एग्जाम शेड्यूल पर भी पड़ सकता है. आइए आपको इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं. 

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट यानी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा इस बार महाकुंभ की वजह से पिछले साल की तुलना में बाद में की जाने की संभावना है. पिछले साल यानी 2024 में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 22 फरवरी को शुरू हो गई थीं. इस बार महाकुंभ में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का आखिरी स्नान पड़ रहा है. ऐसे में संगम नगरी में इस दिन भारी भीड़ जुटने की संभावना है. 

ऐसे में ये अनुमान लगाया जा रहा है कि यूपी बोर्ड एग्जाम महाकुंभ के आखिरी स्नान के बाद यानी 26 फरवरी के बाद ही शुरू हो पाएंगे. हालांकि पिछले 5 सालों का ट्रेंड देखें, तो सिर्फ 2022 में ही परीक्षा मार्च में कराई गई थी. प्रयागराज में इस बार महाकुंभ 13 जनवरी को पूर्णिमा स्नान पर आरंभ होगा. 14 जनवरी को प्रथम शाही स्नान है संगम तट पर 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी महाशिवरात्रि के आखिरी स्नान पर्व तक महाकुंभ की भीड़ रहेगी.  

इस बार यूपी बोर्ड एग्जाम के लिए हाई स्कूल में 27, 40,151 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट में 26, 98,446 परीक्षार्थी इनरॉल हैं. ऐसे में बड़े पैमाने पर होने वाले इस एग्जाम पर महाकुंभ का असर पड़ जाए तो कौई चौंकने वाली बात नहीं होगी. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT