कानपुर : बहन की बरात से पहले तमंचा चेक कर रहा था भाई, अचानक चल गई गोली और मातम में बदल गई शादी

रंजय सिंह

ADVERTISEMENT

kanpur News
kanpur News
social share
google news

Kanpur News : कानपुर से एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है. यूपी के कानपुर के कल्याणपुर इलाके में शादी की खुशियों के बीच एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जब शादी की तैयारियों के बीच पिता के तमंचे से गोली चलने से उसकी ढाई साल की बच्ची की मौत हो गई. इस हादसे के बाद पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल छा गया, और परिवार वाले शोक में डूब गए

पिता से चली गोली और बेटी की हो गई मौत

बता दें कि कानपुर के नानकारी क्षेत्र में रहने वाले  राहुल यादव की बहन की शादी थी और घर में जोर-शोर से तैयारियाँ चल रही थीं. राहुल यादव ने अपनी बहन शिवानी की शादी में हर्ष फायरिंग करने की योजना बना रखी थी. इसके लिए उसने अवैध रूप से एक तमंचा कहीं से ले आया. दुर्भाग्यवश, इस तमंचे की टेस्टिंग के दौरान राहुल की ढाई वर्षीय बेटी गौरी को गोली लग गई. घटना के समय गौरी अपनी मां सुमन की गोद में खेल रही थीय जब वह अपने पिता की ओर चली, तभी तमंचे से निकली गोली सीधे उसके सीने में लग गई. राहुल उसको तुरंत अस्पताल ले गया, लेकिन इलाज के दौरान गौरी की मृत्यु हो गई.

शादी में पसरा सन्नाटा

गौरी के माता-पिता, सुमन और राहुल की यह दूसरी शादी थी. सुमन ने पहली शादी से भी एक बेटे को जन्म दिया था. इस घटना ने पूरे मोहल्ले में हलचल मचा दी है। गौरी की मौत के बाद वर पक्ष के 10 लोग बिना धूमधाम के बारात लेकर आए और सादगी से विवाह संपन्न कर राहुल की बहन को विदा कर दिया. इस घटना ने सभी के मन को झकझोर कर रख दिया है. वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और राहुल को हिरासत में लेकर कल्याणपुर थाने ले गए. बच्ची की मां सुमन का रो-रो के बेहाल थी और बहन की शादी में तमंचे से फायरिंग करने की ख्वाहिश पाले राहुल थाने के हवालात में बैठकर बच्ची की याद में रो रहा था. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

कल्याणपुर थाने के एसीपी अभिषेक पांडे ने बताया कि राहुल को हिरासत में लिया गया है और यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि उसने अवैध तमंचा कहां से प्राप्त किया.  

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT